Toyota Land Cruiser LC300: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी Toyota अपनी नई Land Cruiser LC300 की टेस्टिंग कर रही है, इसी दौरान इसे स्पॉट किया गया है. बता दें कि यह एक लग्जरी फीचर्स वाली ऑफ रोड SUV है. टोयोटा इसे इसी साल सितंबर महीने में भारत में लॉन्च कर सकती है. LC300 एक न्यू जनरेशन मॉडल है और यह भारत में सहारा स्पेक वर्जन में आने वाली पहली एसयूवी होगी.


Land Cruiser LC300 Look



  • इस लग्ज़री एसयूवी के लुक की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान इसके ज्यादा फीचर्स नहीं देखने को मिले हैं. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले मॉडल के आधार पर इसमें शानदार डिजाइन के लिए 18-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. कलर ऑप्शन की बात करें तो 9 कलर में उपलब्ध होगी.

  • साथ ही इसमें ऑटो-लेवल के साथ बाई-एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स भी देखने को मिलेगी. सहारा के फ्रंट ग्रिल, रियर टेल गेट, बाहरी शीशे और दरवाज़े के हैंडल पर बहुत सारे क्रोम एलिमेंट्स भी मौजूद होंगे.


Land Cruiser LC300 Features 



  • यह अपकमिंग एसयूवी कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी. इसके केबिन में आपको स्पोर्ट्स ड्राइवर की सीट, हेडअप डिस्प्ले, सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हवादार फ्रंट और रियर सीटें मिलेंगी. 

  • डैशबोर्ड में ऐपल कारप्ले के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो को 14-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है. 

  • SUV में 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन मौजूद है, जिसमें अंतिम पंक्ति में इलेक्ट्रिक टम्बल डाउन फ़ंक्शन देखने को मिलता है.


Land Cruiser LC300 Powertrain



  • पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 सहारा स्पेक वर्जन के ग्लोबल मॉडल में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन मौजूद है, जो 304hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

  • ऑफ रोड SUV होने के कारण इसे उबड़-खाबड़ वाले क्षेत्रों से निपटने के लिए कई ड्राइव मोड्स दिए गए हैं. वहीं,Land Cruiser LC300 को 4×4 सिस्टम के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आप्शन से कनेक्ट किया गया है.


यह भी पढ़ें :-


नये अवतार के साथ जल्द ही भारतीय कार बाजार में दस्तक देगी Kia Seltos, जानें फीचर्स


10 हजार देकर घर लाएं Honda Activa, जानिए हर महीने की कितनी होगी किस्त


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI