Toyota Land Cruiser LC 300 bookings open in India: टोयोटा (Toyota) की न्यू जेनरेशन लैंड क्रूजर (New Gen Land Cruiser) सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. साथ ही डिमांड भी बहुत ज्यादा है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार की बुकिंग पर 3 साल का लंबा वेटिंग पीरियड है. ग्लोबल मार्केट में यह कार खूब सुर्खियां बटोर रही है और जल्द ही भारत में भी इसकी लांचिंग की जा सकती है. इस कार की भारत में बुकिंग शुरु हो चुकी है, जिसके लिए डीलर्स द्वारा 10 लाख रुपए की टोकन राशि की डिमांड की जा रही है. सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी और भारी मांग के कारण इसकी आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिस कारण भारत में इसकी लांचिंग को आगे बढ़ा दिया गया है.  


CBU रुट के जरिए आएगी भारत


नई लैंड क्रूज़र एलसी300 एसयूवी को भारत में सीबीयू रूट के जरिए आयात किया जाएगा. लेकिन भारत के लिए इसका वेटिंग पीरियड 3 साल लंबा नहीं होगा. इसकी अवधि एक वर्ष या उससे कम हो सकती है. यह बात बुकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगी. इस कार के कुछ यूनिट्स को पहले ही निजी तौर पर आयात किया जा चुका है.   


इंजन


नई लैंड क्रूज़र एलसी300 में एक 3.3-लीटर वी6 डीजल इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी. भारत में इसका 5 सीटर मॉडल आएगा जबकि वैश्विक बाजारों में इसका 7 सीटर का विकल्प मिलता है. यह कार 4WD, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी टेरेन कैमरा जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे. भारत में इस एसयूवी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए के आस पास रहने की उम्मीद है. इस एसयूवी का मुकाबला भारत में रेंज रोवर स्पोर्ट से होगा.


ये होंगे फीचर्स




न्यू जेनरेशन लैंड क्रूजर को सामने की ओर से एक नया लुक देने के लिए फ्रंट-एंड और साथ ही साथ रियर को भी नए स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है. जबकि इंटीरियर में एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, हीटेड/ हवादार सीट्स, कनेक्टेड कार टेक प्लस, प्रीमियम जेबीएल ऑडियो सिस्टम और सनरूफ के साथ ढेर सारे अन्य फीचर्स इसको बहुत आधुनिक बनाते हैं. इस नई कार में ज्यादा बूटस्पेस के साथ कंफर्ट लेवल में भी वृद्धि की गई है.


यह भी पढ़ें :-


Scorpio Classic vs Scorpio-N: मार्केट में मौजूद हैं दो तरह की स्कार्पियो, देखिए आपको कौन सी खरीदनी चाहिए


Ather 450X vs OLA S1 vs TVS iQube: खरीदने वाले हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो इन पॉपुलर मॉडल्स को न करें नजरंदाज, देखिए कौन है आपके लिए बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI