New Toyota Fortuner: नए रूप में आई Toyota Fortuner, लेकिन भारत में इसके लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार, देखें पूरी खबर
Toyota Fortuner Leader: टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर को सिल्वर मेटैलिक, इमोशनल रेड, डार्क ग्रे मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, ब्लू डार्क मीका और ब्लैक एटिट्यूड माइका जैसे 6 रंगों के विकल्प में उतारा गया है.
Toyota Fortuner Leader: जापानी ऑटोमोबाइल कम्पनी टोयोटा (Toyota) ने थाईलैंड में अपनी सबसे पॉपुलर फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर (Fortuner) का लीडर मॉडल पेश कर दिया है. इस एसयूवी के तीन वेरिएंट- लीडर G, लीडर V 2 व्हील ड्राइव और लीडर V 4 व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगा. इस नई एसयूवी की कीमत क्रमशः 1,371,000 baht (29.85 लाख रुपये), 1,490,000 baht (32.42 लाख रुपये) और 1,560,000 baht (33.94 लाख रुपये) रखी गई है. इस एसयूवी को बाहर और अंदर से नया रूप दिया गया है. लेकिन इसमें अब भी पुराने मॉडल की तरह 2.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन ही दिया गया है, जो कि 150 PS पावर और 400 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें पैडल शिफ्टर और सीक्वेंशियल शिफ्ट के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. साथ ही इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं.
ऐसा है नया डिजाइन
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर में फ्रंट ग्रिल और बंपर को नए डिजाइन में पेश किया गया है. जो कि लुक्स के मामले में बिल्कुल फॉर्च्यूनर लीजेंडर के सामान प्रतीत होता है. इसमें ब्लैक-आउट साइड स्टेप्स, लीडर एम्बलम और एलईडी रियर टेललैंप्स और नए डिज़ाइन के 18-इंच व्हील्स दिए गए हैं.
मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
फॉर्च्यूनर लीडर में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, बर्गलर अलार्म सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, 4-वे एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, नया ऑप्टिट्रॉन क्लस्टर, फ्रंट और रियर सेंसर, 4.2-इंच TFT MID, 12V चार्जिंग सॉकेट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेदर सीट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, इम्मोबिलाइज़र और 6-पोजिशन पार्किंग सेंसर अलार्म, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और डुअल जोन एसी जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर को सिल्वर मेटैलिक, इमोशनल रेड, डार्क ग्रे मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, ब्लू डार्क मीका और ब्लैक एटिट्यूड माइका जैसे 6 रंगों के विकल्प में उतारा गया है. फिलहाल भारत के लोग इस नए मॉडल को नहीं खरीद सकेंगे, क्योंकि इसे केवल थाईलैंड में ही लॉन्च किया गया है.