Upcoming Cars: कार लेने का प्लान है तो थोड़ा रुक जाइये अगले सप्ताह लॉन्च होने जा रहीं हैं ये तीन शानदार कारें, इनमें से एक है बेहद खास
New Launchings: फेस्टिव सीजन को देखते हुए अगले हफ्ते में भारतीय कार बाजार में तीन और कारें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टाटा टिआगो ईवी, टोयोटा कैमरी फ्यूल-फ्लेक्स कार और लॉन्च हो जाएंगी.
दिवाली से पहले कार बाजार का माहौल काफी गरम चल रहा है. कार कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं, इसीलिए अगले हफ्ते कार बाजार में तीन कारें और बढ़ जाएगी जो इस बाजार का कॉम्पिटिशन को थोड़ा और बढ़ा देंगी. लेकिन अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को तीन अच्छे विकल्प और मिल जायेंगे.
TOYOTA CAMRY FLEX-FUEL :
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के अनुसार वे 28 सितंबर को टोयोटा की फ्लेक्स-फ्यूल कार का उद्घाटन करने वाले हैं. ये कर टोयोटा की पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार हो सकती है हालाँकि अभी इस कार के बारे में डिटेल्स उपलब्ध नहीं है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये कारें Internal Combustion Engine (ICE) पर आधारित होतीं हैं. इन इंजन्स की खास बात ये होती है की ये एक से ज्यादा तरीके के ईंधन और मिक्स फ्यूल पर भी चल सकते हैं.
MARUTI GRAND VITARA:
सितंबर के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने जा रही नयी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को बाजार में आने से पहले ही 55,000 से ज्यादा कारों की बुकिंग मिल चुकी है. वहीं कंपनी की तरफ से इसके कुछ सेलेक्टिव मॉडल्स पर पांच महीने तक की वेटिंग भी दी जा रही है. नई ग्रैंड विटारा को कंपनी ने 6 वेरिएंट्स (Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ and Alpha+) में बनाया है. ये कार toyota hyryder की तरह ही एक मजबूत हाइब्रिड कार है. वहीं इस कार का इंजन 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ 103bhp का कम हाइब्रिड पावर वाला और दूसरा 1.5L पेट्रोल इंजन 114bhp के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड वाला होगा. इसके साथ-साथ कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 6 आटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद है.
TATA TIAGO EV :
टाटा मोटर्स अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार 28 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है, जो अब तक की देश की सबसे सस्ती कार हो सकती है. ख़बरों के अनुसार इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है. कंपनी के अनुसार इस कार में क्रूज कंट्रोल के साथ ही तीन मोड के साथ रिजेनेरटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा. पावर के लिए इस कार में लगभग 26kwh की कैपेसिटी वाली हल्की बैटरी के साथ 75PS की मोटर का प्रयोग किया जा सकता है. इस कार के ज्यादातर फीचर इसके पेट्रोल वेरिएंट्स जैसे ही होंगे, बस इलेक्ट्रिक व्हीकल के हिसाब से इसमें कुछ खास बदलाव किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें-