New Toyota Car: दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने अपनी जबरदस्त डिमांड वाली टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा MPV को ऑफिशियल वेबसाइट से हटाकर, इसकी जगह टोयोटा इनोवा पर बेस्ड नई कार Toyota innova hycross को लिस्टेड कर दिया है. फिलहाल कार निर्माता कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा को बंद के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के डीज़ल वेरिएंट को अभी बंद नहीं किया जायेगा.


टोयोटा इनोवा हाईक्रोस


इस कार को कंपनी ने 2004 में लॉन्च किया था. तब से अब तक इस कार को कई बार अपडेट किया जा चुका है. इस कार को देश में काफी पसंद किया जाता है. इस कार को पेट्रोल-डीजल इंजन के बाद, अब हाइब्रिड इंजन में भी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस वर्जन का नाम Toyota Innova Hycross रखा है.


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस माइलेज


इस कार कुल 5 वेरियंट में लॉन्च की गयी है. जिसमें से 2 पेट्रोल इंजन और अन्य 3 वेरियंट हाइब्रिड इंजन मौजूद हैं. IDC के दावे के अनुसार स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन वाली ये कार 21 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस इंजन


इस कार के सभी वेरियंट में 2.0 Lपेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. ये कार महज 9.5 सेकेंड में 0-100 km की स्पीड पकड़ सकती है. इसके पांचों वेरियंट में 52-L का फ्यूल टैंक दिया गया है. 


इस कार में 2.7-L पेट्रोल इंजन है, जो 166 PS की पावर, 245 NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. इसके डीजल मॉडल में 2.4 L का इंजन है, जो 150 PS की पावर और 360 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. दोनों कारों में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस फीचर


इस कार में डुअल फंक्शन DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) देखने को मिलती हैं, जो इंडिकेटर का भी काम करती है. साथ ही इस कार में पावर बैक डोर दी गयी है, जो इस सेगमेंट में नया फीचर है.


यह भी पढ़ें :- Road Accidents: इस एज ग्रुप के लोगों को वाहन चलाने में बरतनी चाहिए विशेष सावधानी, जानें क्या है वजह 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI