Firts Toyota second hand car outlet: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने देश में अपने पहले यूज्ड कार आउटलेट का शुभारंभ किया है. कंपनी ने इस नई शुरुआत के साथ ही भारत के सेकंड हैंड कार बाजार में अपना पहला पहला कदम बढ़ा दिया है. इस आउट्लेट की सबसे खास बात यह होगी कि यहां टोयोटा की हर यूज्ड कार ग्राहकों को, पूरी तरह से ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) के साथ उपलब्ध होंगी. टोयोटा देश की पहली ऐसी वाहन निर्माता कंपनी बन गई है, जिसने अपने ग्राहकों को यूज्ड कारों की पेशकश करने के लिए ऐसा आउटलेट खोला है. देखते हैं क्या कुछ है खास कंपनी की इस नई शुरुआत में.


कई टेस्ट से कारों को गुजरना होगा 


टोयोटा ने अपने सेकेंड हैंड कारों की खरीद और बिक्री के लिए अपने पहले सुविधा केंद्र का उद्घाटन बंगलुरू में किया है, जहां केवल टोयोटा के ही यूज्ड वाहनों का बिजनेस किया जाएगा. यहां आने वाली हर पुरानी टोयोटा कार को उसके मौजूदा हालात और गुणवत्ता के निर्धारण हेतु सबसे पहले कंपनी की ही टीकेएम वर्कशॉप में टेस्ट से गुजरना होगा. यहां पर हर कार को वैश्विक मानकों के आधार पर कुल 203 टेस्ट पॉइंट्स पर परखा जाएगा, जिससे इन यूज़्ड कार्स के री सेलिंग प्रोफाइल को तैयार करते हुए कार में उपलब्ध सभी गुणवत्ताओं के स्तर का एक विस्तृत दस्तावेज तैयार किया जा सके, जिससे इन कारों को खरीदने वाले ग्राहकों को अधिकतर पुरानी कारों में होने वाली परेशानियों से दो-चार न होना पड़े.


कई वेल्यू-एडेड सर्विसेज भी मिलेंगी 


कंपनी अपने इस आउलेट के माध्यम से टोयोटा की सेकेंड हैंड कारों के खरीदने वाले अपने ग्राहकों को वित्त, बीमा और सहायक उपकरण जैसी कई सुविधाएं भी दे रही है. ग्राहक यू ट्रस्ट की वेबसाइट पर जा करके अपनी कार का स्वयं मूल्यांकन भी कर सकते हैं. साथ ही शोरूम को डिजिटल रूप से इन्टीग्रेट भी किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को वाहन के इतिहास और प्रामाणिकता के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल सके, जहां ग्राहक मोर विकल्प पर क्लिक करके अपने वाहनों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं. साथ ही कार के मालिकों को  कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम में अपनी गाड़ियों को बेचने का भी विकल्प दिया गया है.


कंपनी की बढ़ी हुई विश्वसनीयता का प्रतीक


कंपनी के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने  बताया है कि भारत में यूज्ड कारों की डिमांड में हर साल तेजी देखने को मिल रही है और हमारे ग्राहकों के लिए बढ़ी हुई विश्वसनीयता के साथ टोयोटा का यूज़्ड कार आउट्लेट, देश में यूज्ड कार बाजार तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है.


यह भी पढ़ें :-


TVS ने भारत में पेश की अपनी धाकड़ बाइक TVS Ronin, जानें कीमत और फीचर्स डिटेल में


Tata Punch Vs Nissan Magnite: Tata Punch और Nissan Magnite में कौन है बेहतर? यहां देखें कम्पेरिजन


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI