Car Recalling Reason: टोयोटा ने अपनी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन कार को सितंबर में लॉन्च किया गया था. लेकिन जानकारी के मुताबिक, अब कंपनी ने इस मॉडल वाली कारों को कुछ खामी के चलते रिकॉल करने का फैसला किया है और कंपनी इसके 994 यूनिट्स को वापस बुला रही है. इन कारों को रिकॉल की वजह कार की सीट बेल्ट में आयी कुछ खराबी को बताया गया है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर रिकॉल
जानकारी के अनुसार, कंपनी को अपनी हालिया लॉन्च टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर कार की फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर के चाइल्ड पार्ट्स में खराबी की आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो कार की सीट बेल्ट के डिसअसेंबल होने के चांस हो सकते हैं. इसलिए कंपनी ने 9 नवंबर से 26 नवंबर के बीच बनने वाली इस कार को रिकॉल करने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी को अभी तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है. फिर भी कंपनी जल्द ही उन कार मालिकों से जल्द संपर्क कर, ये पता करेगी कि किसी को भी इस तरह की कोई समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ा या अगर ऐसी कोई परेशानी होती है, तो कंपनी उस पार्ट को बदल देगी.
हाईराइडर इंजन
टोयोटा अपनी इस कार में 1.5-L इंजन देती है, जिसे e-drive ट्रांसमिशन के साथ पेश किया हा. इस कार का इंजन 68 किलोवाट का आउटपुट देता है, जो 122 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें लगी मोटर 59 किलोवाट पावर का आउटपुट और 141 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है और दोनों मोटर एक साथ मिलकर 85 किलोवाट का आउटपुट प्रोड्यूस करने में सक्षम हैं.
कार रिकॉल
कार रिकॉल करना एक सामान्य प्रक्रिया होती है. जब किसी वाहन निर्माता कंपनी को अपने किसी भी वाहन के किसी खास पार्ट में किसी गड़बड़ी की आशंका हो या एक ही चीज चीज शिकायत बार-बार मिल रही हो, तब कंपनी अपने वाहन को रिकॉल करती है. साथ रिकॉल करने वाले वाहन में आयी खामी दूर करने का कंपनी अपने ग्राहक से कोई भी चार्ज नहीं लेती.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे हैं 17 नए ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, रायबरेली से होगी शुरुआत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI