Toyota Upcoming Cars: टोयोटा लॉन्च करने वाली है 4 नई कारें, ये रही जानकारी
Toyota New Car Launch: टोयोटा इस साल 4 नई कारें लॉन्च करने वाली है. इस साल कंपनी का पहला लॉन्च Toyota Hilux होगा.
Toyota 2022 Cars: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा इस साल अपनी चार नई कारें लॉन्च कर सकती है. इस साल टोयोटा द्वारा लॉन्च किए जाने वाला पहला व्हीकल Hilux पिकअप होगा. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसके दो टाइप स्टैंडर्ड और हाई होंगे. इस पिकअप की कीमत करीब 35 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन 50 हजार रुपये में आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा मार्च में होगा.
Hilux में मिलेगा दमदार इंजन
Hilux को 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा. ये 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 204 पीएस की मैक्सिमम पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. टोयोटा Hilux के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 4×4 सिस्टम दे रही है. अगर आप 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुनते हैं, तो टॉर्क आउटपुट 500 एनएम तक बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
अपडेटेड अर्बन क्रूजर
टोयोटा अपनी अपडेटेड अर्बन क्रूजर भी जल्द लॉन्च कर सकती है. यह टोयोटा की दूसरी रीबैज मारुति कार विटारा ब्रेजा थी. टोयोटा ने इसे अर्बन क्रूजर के रूप में बेचा. उम्मीद है कि टोयोटा इस साल जुलाई-अगस्त तक अपनी अपडेटेड अर्बन क्रूजर लॉन्च कर सकती है.
न्यू जनरेशन टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा ने बलेनो को ग्लैंजा के रूप में रीबैज किया और इसे भारत में बेचा. मारुति सुजुकी इस साल फरवरी में अपडेटेड बलेनो लॉन्च करेगी. इसलिए, टोयोटा को भी अपने ग्लैंजा को अपडेट करना होगा. हालांकि अपडेटेड ग्लैंजा को लॉन्च करने की तारीख ऑफिशियल नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
टोयोटा की नई मिड साइज की एसयूवी
आपको बता दें कि टोयोटा और मारुति सुजुकी एक नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही हैं जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टोर, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स और किआ सेल्टोस से होगा. नई मिड-साइज एसयूवी दोनों कंपनियों के लिए इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च हो सकती है.