Toyota Innova HyCross- जापानी ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा पूरी दुनिया में अपने जलवे बिखेर रही है. टोयोटा ने भारत में एसयूवी, एमपीवी और हैचबैक सेगमेंट में एक से एक धांसू कारें पेश की है. लुक, फीचर्स हो या फिर कम्फर्ट हर मामले में, भारत में इसका अलग ही क्रेज है. यहां पर आपको बता दें कि देश में इनोवा का अपना अलग ही रौला है. मौजूदा समय में टोयोटा की लग्जरी एमपीवी इनोवा का भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल जो मॉडल है, वह इनोवा क्रिस्टा है. बात दें कि कंपनी नई पीढ़ी की इनोवा को लाने की तैयारी कर रही है. 


इसके लिए बाकायदे कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस नाम ट्रेडमार्क भी करा लिया है, जिसके बाद माना जा रहा कि भारत में आने वाली नई पीढ़ी की इनोवा हाईक्रॉस नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. तो चलिए इस अपकमिंग कार के बारे में डिटेल्स में बात कर लेते हैं-


मिलेगा ज्यादा स्पेस- टोयोटा की अपकमिंगनेक्स्ट जेनरेशन इनोवा को भारत में नए Monocoque प्लैटफॉर्म (TNGA-C) पर तैयार किया जाएगा. इसमें बेहतर स्पेस और शानदार इंटीरियर के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस का व्हीलबेस 100 मिलीमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है. वहीं इसके लुक और डिजाइन की बात की जाए तो इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से काफी अलग होगा. नई इनोवा लुक और डिजाइन में कंपनी की प्रीमियम कारें कोरोला क्रॉस और वेलॉज से इंस्पायर्ड रहेगी. बता दें कि कंपनी लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को बाकी सभी कारों के मुकाबले यूनिक बनाने की तैयारी में है. 


ये हैं धांसू फीचर्स- अपकमिंग इनोवा में फीचर्स की भरमार होगी. इसके इंटीरियर को भी कंपनी बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है. इनोवा हाईक्रॉस को पिछले कुछ महीनों के दौरान टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. लेकिन इसके फीचर्स के बारे में पता नहीं चला है. अब माना जा रहा है कि नई इनोवा हाईक्रॉस में अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) से लैस होगी. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई खास खूबियां  देखने को मिलेंगी. वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है.
इसकी लॉन्चिंग की बात की जाए तो नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इस साल दीवाली तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


हॉर्न बजाने पर ढीली हो सकती है आपकी जेब, भरना पड़ सकता है 12 हजार तक का चालान, ये है नियम


धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो रही है New Jeep Jeepster, ब्रेजा और नेक्सॉन जैसी कारों को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI