Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने अपनी नई मेड फॉर इंडिया अर्बन क्रूजर Hyryder एसयूवी का खुलासा कर दिया है. यह मारुति सुजुकी के साथ बनाई गई भारत के लिए बनाई गई कॉम्पैक्ट एसयूवी है. Hyryder 4m plus सेगमेंट में Creta और अन्य कॉम्पैक्ट SUVs को टक्कर देगी. आपको बता दें कि इस एसयूवी को कर्नाटक के बिदादी स्थित टोयोटा प्लांट में बनाया जाएगा. वहीं इस त्योहारी सीजन में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद होगी. इस मिड-साइड एसयूवी को दो भाग ग्रिल और स्लिम डीआरएल के साथ एक अग्रेसिव डिजाइन में पेश किया गया है, साथ ही नीचे पूर्ण एलईडी हेडलैम्प दिखते नजर आ रहे हैं. हाइराइडर में सामने की तरफ एक ब्लैक ग्रिल दिख जाएगी. साथ ही एक हाइब्रिड बैज भी देखने को मिल जाएगा. यह इस सेगमेंट में भारत में पहली पूर्ण हाइब्रिड एसयूवी है.


इस एसयूवी में फ्लोटिंग रूफ और स्लिम एलईडी हेडलैम्प्स भी हैं जिनमें क्रोम लाइन प्लस डुअल टोन कलर में फिनिश किया गया है. इस अर्बन क्रूजर Hyryder एसयूवी में 17 इंच के पहिए मौजूद हैं. इस एसयूवी के अंदरूनी हिस्से की बात करें तो, आपको डैशबोर्ड पर सिल्वर फिनिश देखने को मिल जाएगा, जैसा फॉर्च्यूनर में दिखने को मिलता है. इसके अलावा डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच इंसर्ट के साथ-साथ इंटीरियर पर सिल्वर फिनिश दिया गया है. इनोवा/फॉर्च्यूनर जैसे कंट्रोल भी हैं. वहीं मुख्य स्क्रीन 9 इंच की है. 



आपको इस Hyryder एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, लेदर, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है. स्पेस की बात करें तो अच्छा खासा मिल जाता है, जिसमें पीछे की सीट की अच्छी जगह और समान रखने के लिए काफी जगह मिल जाएगी.


Hyryder में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो e-drive ट्रांसमिशन के साथ आता है. लेकिन फिर से हाइलाइट यह है कि यह 103bhp इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक हाइब्रिड है. हाइब्रिड Hyyder भी ऑल व्हील ड्राइव है.


वहीं इसकी क़ीमत की बात करें तो इसका खुलासा अभी नही हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए की बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


बड़ी SUV की छुट्टी करने आ रही है Kia Seltos Facelift, स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स से होगी लैस


Citroen C3 के बाद, भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है धाकड़ MPV कार Berlingo, अर्टिगा से होगा मुक़ाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI