Car Price List: 'टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर' की कीमतों का हुआ खुलासा जानें किस वेरिएंट की क्या है कीमत
Toyota Hyryder: टोयोटा हाई राइडर नियो ड्राइव में 1.5-L पेट्रोल-इंजन और 12-Volt की बैटरी है जो 102 bhp का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का पीक-टार्क प्रोड्यूस करती है.
फेस्टिव सीजन कार कंपनियों के लिए के एक तरह से कॉम्पिटिशन वाला समय होता है. इसीलिए कार कंपनियां एक के बाद एक कार लॉन्चिंग, ऑफर्स और कीमतों का खुलासा करने में लगी हुईं हैं ताकि कार खरीदने का प्लान बना रहे लोग अपने बजट के हिसाब से बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें. इसी के चलते टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया ने हाई राइडर एसयूवी की नियो ड्राइव रेंज की कीमतों को ओपन कर दिया है. साथ ही टोयोटा ने माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन नियोड्राइव को चार वेरिएंट और दो गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर फीचर्स:
Toyota Hyryder E, S, G और V वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 10.48 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी है. वहीं अगर इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो हाइलाइट्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर इंजन:
टोयोटा हाई राइडर नियो ड्राइव में 1.5-L पेट्रोल-इंजन और 12-Volt की बैटरी है, जो 102 bhp का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का पीक-टार्क प्रोड्यूस करती है. मोटर को पांच स्पीड मैनुअल (MT) और छह स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है. इसके अलावा, मैनुअल को ऑल-व्हील-ड्राइव (FWD) कॉन्फिगरेशन के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर कीमत:
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं. बात करें ई एमटी वैरिएंट की कीमत की तो 10.48 लाख रुपए रखी है, एस एमटी वेरिएंट की कीमत 12.28 लाख रुपये, जी एमटी वेरिएंट की कीमत 14.34 लाख रुपये, वी एमटी वेरिएंट कार की कीमत 15.89 लाख रुपये, वी एमटी वेरिएंट कार एडब्ल्यूडी की कीमत 17.19 लाख रुपये, एस एटी वेरिएंट कार की कीमत 13.48 लाख रुपये, जी एटी वेरिएंट कार की कीमत 15.54 लाख रुपये और वी एटी वेरिएंट कार की कीमत 17.09 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें:-