Toyota Urban Cruiser Hyryder: मारुति (Maruti) और टोयोटा (Toyota) के बीच पार्टनरशिप के तहत टोयोटा की नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) बाजार में बिकने के लिए अब डीलरशिप्स तक पहुंच चुकी है. इस कार को टोयोटा, हाइराइडर के नाम से बाजार में बेचेगी तो वहीं मारुति इसे अपनी ब्रैंडिंग पर मारुति विटारा (Maruti Vitara) नाम से लॉन्च करेगी.


कार का प्रोडक्शन टोयोटा के बिदाड़ी स्थित प्लांट में किया जा रहा है. तो साथ ही मारुति विटारा (Maruti Vitara) को भी टोयोटा के इसी प्लांट में बनाया जाएगा. टोयोटा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में इस नई कार के साथ मार्केट में एक बड़ा हाथ आजमा रही है. इस कार का ग्लोबल डेब्यू अभी पिछले हफ्ते ही देश में किया गया था. अब यह कार बाजार में बिकने के लिए शोरूम पहुंच चुकी है.


टोयोटा के अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लुक और फीचर्स के ओवरव्यू की बात करें तो बाहर से दिखने पर इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड टर्न इंडिकेटर, वाइड ट्रेपोजॉइडल लोअर ग्रिल, ट्विन एलईडी-टाइम रनिंग लैंप, स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट, डुअल टोन बॉडी कलर देखने को मिल जाता है, साथ ही क्रोम गार्निश के फिनिश के साथ यूनिक क्रिस्टल एक्रेलिक अपर ग्रिल, स्लीक और डायनैमिक है. 17 इंच के अलॉय व्हील्ज और एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं, इंटीरियर के फीचर्स की बात करें तो कार में सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ग्रेड सिस्टम और ब्लैक एंड ब्राउन इंटीरियर का कॉम्बिनेशन भी इस एसयूवी को एक शानदार और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं.


यह भी पढ़ें :-


Maruti SUV Vitara: मारुति सुजुकी की नई SUV विटारा से 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, Hyryder से होगी बिल्कुल अलग 


Creta और Seltos को मात देने आ रही है Renault की न्यू SUV Koleos, जल्द होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI