Urban Cruiser HyRyder vs Honda City Hybrid: यदि आप एक शानदार हाइब्रिड कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 20 लाख रूपये के करीब है तो बाजार में आपके पास एक नहीं बल्कि दो विकल्प उपलब्ध हैं. जिनमें से एक टोयोटा की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर है दूसरी होंडा की सिटी हाइब्रिड सेडान कार है. लेकिन क्या है इन दोनों कारों के बीच का अंतर और कौन है ज्यादा बेहतरीन कार, खरीदने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है. तो चलिए देखते हैं इन दोनों कारों की खासियत. 


Urban Cruiser HyRyder vs Honda City Hybrid: साइज 


होंडा सिटी हाइब्रिड एक लंबी सेडान कार है, जबकि हाइराइडर का आकार एक एसयूवी के सामान है. लेकिन दोनों ही कारों में लगभग बराबर व्हीलबेस मिलता है जिससे दोनों में ही एक समान स्पेस देखने को मिलता है. सिटी हाइब्रिड में पीछे की सीटों के लिए ज्यादा बड़ी जगह मिलती है जबकि हाइराइडर में बेहतर ड्राइविंग के लिए फ्रंट की ओर ज्यादा जगह मिलती है. 


Urban Cruiser HyRyder vs Honda City Hybrid: फीचर्स


दोनों ही कारों में एक टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलोजी के साथ ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. हालाँकि अगर फीचर्स में अंतर की बात करें तो हाइराइडर में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360 डिग्री कैमरा और एक बड़ा ड्यूल पैनोरेमिक सनरूफ मिलता है जबकि सिटी हाइब्रिड में ADAS सिस्टम और लेन वॉच टेक्नोलॉजी के साथ ड्राइवर के लिए कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.


Urban Cruiser HyRyder vs Honda City Hybrid: पॉवर 


टोयोटा हाइराइडर एक 1.5L पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंबाइंड रूप से 115bhp का पॉवर आउटपुट जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक अलग ईवी मोड भी दिया गया है जो रीजनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करके बैटरी को चार्ज करता है.


सिटी हाइब्रिड में भी एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कंबाइंड रूप से 126 bhp का पॉवर आउटपुट देते हैं. दोनों ही कारों में eCVT गियरबॉक्स दिया गया है.  हालाँकि सिटी में स्टीयरिंग पैडल दिए गए हैं जिससे आप रीजन ब्रेकिंग को एडजस्ट कर सकते हैं.


Urban Cruiser HyRyder vs Honda City Hybrid: माइलेज 


दोनों ही कारों में बहुत बढ़िया माइलेज मिलता है. सिटी हाइब्रिड के साथ 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है तो वहीं टोयोटा हाइराइडर में थोड़ा ज्यादा 27.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. लेकिन ये दोनों ही गाड़ियां शहर में आराम से 20 kmpl से ज्यादा की माइलेज देने में सक्षम हैं. 


Urban Cruiser HyRyder vs Honda City Hybrid: Final Decision


Honda City Hybrid की कीमत 19.4 लाख रुपये है, जबकि हायरडर की कीमत भी लगभग इतनी या इससे कुछ कम होने की उम्मीद है. जो कि इसके कीमत को सही ठहराती है. इसलिए हाइब्रिड कार के ग्राहकों के पास दो विकल्प मौजूद हैं. होंडा सिटी काफी तेज है जबकि हायराइडर की माइलेज बढ़िया है, और अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप एक सेडान खरीदना पसंद करेंगे या एक एसयूवी.


यह भी पढ़ें :-


Lamborghini Hybrid Car: लैंबोर्गिनी अगले साल तक भारत में लाएगी अपनी पहली हाइब्रिड कार, ये है पूरी डिटेल


Uber App: आपकी कैब यात्रा को सुरक्षित बनाता है Uber ऐप का यह फीचर, देखें कैसे करता है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI