Maruti SUV Vitara: मारुति सुजुकी की नई SUV विटारा से 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, Hyryder से होगी बिल्कुल अलग
Upcoming Vitara: मारुति ने हाल ही में ब्रेज़ा से विटारा बैज को हटा दिया है. इससे संकेत मिलते हैं कि नई SUV का नाम विटारा होगा.
Upcomong Maruti Suzuki Vitara: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी एक नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. यह अपकमिंग एसयूवी विटारा (SUV Vitara) होगी. मारुति 20 जुलाई को विटारा को अनव्हील करेगी. अपकमिंग विटारा नए लुक वाले फ्रंट-एंड और रियर डिज़ाइन के साथ Hyyder से बिल्कुल अलग होगी. फ्रंट-एंड में अलग-अलग एलईडी लाइटिंग और एक नया ग्रिल साथ ही एक नया बंपर देखने को मिलेगा. यहां तक कि इंटीरियर को भी एक नए अपहोल्स्ट्री के साथ बदला जाएगा, जबकि पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स Hyyder की तरह बरकरार रहेंगे.
यह पहली मारुति होगी जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जा रहा है. इसके अलावा अपकमिंग विटारा में आपको Hyryder की तरह इसमें 9 इंच की स्क्रीन और एक हेड-अप डिस्प्ले के साथ-साथ एक हाइब्रिड और एक माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा. नई एसयूवी नेक्सा रेंज में एस-क्रॉस की जगह फ्लैगशिप मारुति एसयूवी होगी, विटारा UHD, वेन्टीलेटेड सीटें, कनेक्टेड कार तकनीक और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं के साथ सबसे अधिक फीचर्स लोडेड मारुति कार होगी.
मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में भी आपको हाइराइडर की तरह एक ईवी मोड मिलेगा. यहां पर जानकारी के लिए बता दें कि मारुति ने हाल ही में ब्रेज़ा से विटारा बैज को हटा दिया है. इससे संकेत मिलते हैं कि नई एसयूवी का नाम विटारा होगा. अन्य खास विवरणों की जानकारी के लिए 20 जुलाई तक का इंतजार करना होगा, इसी दिन इसे अनव्हील किया जाएगा.
टोयोटा सबसे पहले अगस्त में अपनी Hyryder को लॉन्च करेगी. इसके बाद फेस्टिव सीजन पर मारुति भी विटारा को लॉन्च कर सकती है. विटारा को ब्रेज़ा के ऊपर रखा जाएगा. इसका मुकाबला हुंडई की क्रेटा और किआ की सेल्टोस से होगा.