Discount on Urban Cruiser: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने पिछ्ले महीने अपनी मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की थी. इस ऑफर की अवधि को इस महीने के लिए भी बढ़ा दिया गया है. दरअसल, कंपनी अपनी इस कार का प्रोडक्शन बंद कर चुकी है, क्योंकि इसका नया अपडेटेड वर्जन अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) लॉन्च हो चुका है.


इस नए मॉडल में हाइब्रिड इंजन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्बन क्रूज़र का स्टॉक लगभग खत्म होने वाला है. कुछ डीलरशिप्स पर इस कार का स्टॉक खत्म भी हो चुका है. 


मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट 


टोयोटा अपनी इस कार के स्टॉक को खत्म करने के लिए 50,000 रुपये से 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कम से कम 12 हजार रुपये का नकद डिस्काउंट, ₹24,000 का एक्सचेंज बोनस, ₹5000 की मुफ्त एक्सेसरीज और ₹3000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. संभव है कि आपका डीलर आपको कुछ अधिक डिस्काउंट भी दे दे. लेकिन यह इस कार की उपलब्धता पर निर्भर करता है क्योंकि कंपनी इसका उत्पादन बंद कर चुकी है. 


कैसा है इंजन?


इस कार में एक 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 105PS की मैक्सिमम पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. यह मारूति की विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है, और इसमें ब्रेज़ा जैसे ही हेड लैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं. हालंकि इसका फ्रंट और रिअर बंपर ब्रेजा से कुछ अलग है. 


अर्बन क्रूजर के फीचर्स 


इस 5 सीटर कार में ट्विन पॉड हेडलैंप, फॉक्स स्किड प्लेट क्रोम फ्रेम, ट्विन स्लेट ग्रिल, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. अलग अलग वैरिएंट के आधार पर यह कार 17.03 से 18.76 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार का व्हीलबेस 2500mm है, इसकी लंबाई 3995 mm और चौड़ाई 1790mm है.


यह भी पढ़ें :-


New Launched Cars: इस त्यौहार बाजार में धूम मचाने आ गई हैं ये 4 कारें, जानें कीमत से लेकर खूबियां


Maruti Ertiga: अपनी इन खासियतों के दम पर देश में सबसे ज्यादा बिकती है यह MPV, जानें कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI