Toyota Urban Cruiser HyRyder: 16 अगस्त को आ रही ये नई एसयूवी, क्रेटा और सेल्टोस को कड़ी टक्कर - जानें डिटेल्स
Toyota Urban Cruiser HyRyder में 1.5 लीटर का K-Series इंजन दिया जाएगा, जिसमें नियो ड्राइव (आईएसजी), 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव के ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Urban Cruiser HyRyder Price: वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) अगले महीने 16 अगस्त को अपनी शानदार मिडसाइड एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser HyRyder) की कीमत का घोषणा करने वाली है, जो लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के साथ साथ महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV 700) जैसी एसयूवी को भी चुनौती देने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कई सारे लेटेस्ट फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आने वाली अर्बन क्रूजर हाइराइडर की संभावित कीमत और खासियत क्या रहने वाली है.
शानदार हैं लुक और फीचर्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी के लुक और फीचर्स को देखें तो इसमें वाइड ट्रेपोजॉइडल लोअर ग्रिल,17 इंच के अलॉय व्हीलस, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट, यूनिक क्रिस्टल एक्रेलिक अपर ग्रिल, एलईडी टेल लैंप, ट्विन एलईडी डीआरएल और डुअल टोन बॉडी कलर मिलेगा. साथ ही फीचर्स के मामले में इसमें वेंटिलेटेड लेदर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच का स्मार्ट प्ले कास्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस असिस्टेंट, मल्टीपल एयरबैग्स, हेड-अप डिस्प्ले सहित ढेरों फीचर्स दिए जाएंगे. इसकी कीमतों की घोषणा कंपनी 16 अगस्त को करने वाली है. लेकिन अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि इसके कीमत की शुरुआत 10 लाख रुपए से अधिक से हो सकती है.
होगा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला पावरफुल इंजन
Toyota Urban Cruiser HyRyder में 1.5 लीटर का K-Series इंजन दिया जाएगा, जिसमें नियो ड्राइव (आईएसजी), 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. साथ ही इसमें 6- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प उपलब्ध है. इस एसयूवी को ग्रीन फ्यूचर के अनुरूप तैयार किया गया है, जो अपने सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल एफिसिएंसी, लो एमिशन, ग्रेट एक्सेलेरेशन के साथ बेहतरीन ड्राइव का अनुभव प्रदान करता है. यह एसयूवी 4 डुअल टोन और 7 मोनोटोन रंगो के विकल्प में उपलब्ध होगी. कम्पनी ने 25,000 रुपये टोकन राशि पर देश में इस एसयूवी की बुकिंग शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें :-