सेल्फ चार्जिंग वाली हाइब्रिड SUV लॉन्च करेगी Toyota, जानें कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी
टोयोटा जल्द ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने कार का टीजर जारी किया है.
टोयोटा जल्द ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने कार का टीजर जारी किया है. इस कार की खासियत की बात करें तो यह सेल्फ चार्जिंग वाली हाइब्रिड कार होगी. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा जैसी कारों होगा. Toyota ने हाल ही में एक अभियान ‘हम है हाइब्रिड’ शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर निर्माताओं की चुनौतियों की समस्या को दूर करना है. इसके तहत TOYOTA की सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन तकनीक को मजबूती मिलेगी. ट्विटर पर टोयोटा द्वारा जारी किए गए टीजर में उसने अपनी सेल्फ चार्जिंग वाली एसयूवी की लॉन्चिंग के बारे में बताया है.
नाम का खुलासा नहीं हुआ
रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाली SUV के बारे में ज्यादा ऑफिशल जानकारी नहीं है, फिलहाल इसका एक कोड नेम सामने आया है, जो D22 है. यह एक SHEV (सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन) होगी. इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग होगा. वाहन को सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर चलाया जा सकता है. इसके अलावा इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर, दोनों एक भी कार को चला सकते हैं.
कैसे काम करता है सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम?
यह हाइब्रिड कार खुद से ही चार्ज होगी. जो बात इसे दूसरे प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों से अलग करती है, वह यह है कि इसकी बैट्री को चार्ज करने के लिए किसी बाहरी सोर्स की जरूरत नहीं होगी. जब आप कार चलाते हैं तो बिजली उत्पन्न होती है, इसका इस्तेमाल कार को चलाने में किया जाता है. ब्रेक लगाने या कार को धीमा करने के दौरान इंजन रुक जाता है और इलेक्ट्रिक मोटर बैटरी को चार्ज करता है.
यहां काइनेटिक एनर्जी, इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल जाती है और वाहन के चलने पर बैटरी में आ जाती है. जब वाहन को अधिक पावर की आवश्यकता होती है, तो वाहन को अधिक पावर देने के लिए संग्रहीत इलेक्ट्रिक एनर्जी रिलीज होती है. इस प्रक्रिया बहुत कम अंतराल में पावर कंट्रोल यूनिट द्वारा नियंत्रित की जाती है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल