EV In Demand: आसमान छूती डीजल-पेट्रोल की कीमतों की वजह से भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही कार बनाने वालीं कंपनियां भी समय के अनुसार और बाजार की मांग के हिसाब से अपनी तैयारी में जुटी हैं.


टोयोटा बीजेड4एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी


टोयोटा की कोशिश है कि इस साल के आखिर तक वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Toyota bZ4X मार्केट में उतार दे. बताया जा रहा है कि इस कार के फीचर से लेकर लुक और बैटरी पावर भी अच्छी रेंज की होगी. साथ ही इस SUV कार की टक्कर अन्य कंपनियों की टाटा नेक्सॉन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी जेडएस जैसी इलेक्ट्रिक कारों से हो सकती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कंपनी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


टोयोटा बीजेड4एक्स की बैटरी


टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X EV में बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है जो कि 71.4kWh तक का दिया जा सकता है. इस कार को एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी रेंज 450km तक हो सकती है. वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी से साथ पेश किया जा सकता है, यानि यह कार महज 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी.


इस एसयूवी कार का इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की मैक्सिमम पावर और 265Nm टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि यह कार Power Boost Mode पर 218hp की मैक्सिमम पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी. साथ ही यह कार सिर्फ 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ़्तार पकड़ सकेगी.


टोयोटा बीजेड4एक्स लुक और फीचर्स


Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी का ये बीजेड नाम जापानी ब्रांड बियॉन्ड जीरो पर है. और हो सकता है कि आने वाले समय में टोयोटा इसी नाम पर और भी इलेक्ट्रिक कारें लांच करे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सोलर पैनल भी देखने को मिल सकता है, जिससे कार धूप से चार्ज होने में भी सक्षम होगी.


टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बाकी एसयूवी की तरह सारे जरूरी फीचर्स होंगे, लेकिन इसका लुक सबसे अलग देखने को मिल सकता है. हालांकि कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही इसकी पूरी और सही जानकारी मिल पायेगी.


ये भी पढ़ें -


Safe Cars in India: कार खरीदने जा रहे हैं तो चैक करें ये जरुरी चीज, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान


Know Your Rights: एअरबैग न खुलने पर करें ये कानूनी कार्रवाई, मिलेगा भरपूर हर्ज़ाना


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI