Juvenile Offences Challan, Fine & Jail: सभी को यातायात नियमों का पूरे तरीके से पालन करना चाहिए. यातायात नियमों का पालन करने से हमारी यात्रा सुरक्षित होती है. इसके साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने से भी हम बच सकते हैं. मौजूदा समय में जो यातायात नियम लागू हैं, उनके मुताबिक चालान कटने पर मोटा जुर्माना भरना पड़ता है, जो आपकी जेब पर काफी असर डालता है. इसके साथ ही कई यातायात नियमों के उल्लंघन पर जेल भेजे जाने तक के प्रावधान हैं. ऐसे में इन तमाम स्थितियों से बचने और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.


किस स्थिति में हो सकती है तीन साल की जेल?
अगर आप अपनी कार अपने बच्चे को इस्तेमाल करने के लिए देते हैं, जो अभी कार चलाने के लिए न्यूनतम उम्र से कम का है और जिसका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, तो इस स्थिति में पकड़े जाने पर आपको 25 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके साथ ही, आपको तीन की जेल भी हो सकती है. एक साल के लिए कार का रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो सकता है और बच्चे को 25 वर्ष की आयु तक लाइसेंस के लिए अपात्र घोषित कर दिया जाएगा. यातायात नियमों ने इन प्रावधानों का उल्लेख है.


भूलकर भी बच्चों को न दें कार
ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे की उम्र जब तक आधिकारिक तौर पर कार चलाने की न्यूनतम उम्र को पार ना कर जाए और जब तक उसका ड्राइविंग लाइसेंस ना बन जाए, तब तक आप उसे कार चलाने के लिए ना दें. इसके साथ ही, हमारा सुझाव है कि जब भी आप खुद कार लेकर सड़क पर निकलें तो कार के सभी पेपर्स आपके साथ होने चाहिएं और पूरे होने चाहिएं क्योंकि इनके बिना पकड़े जाने पर भी चालान कट सकता है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI