Traffic Challan: पहले से हो जाएं सतर्क, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर कटता है भारी चालान
Traffic Rule: ट्रैफिक नियमों के मुताबिक बाइक चलाते समय फुल साइज जूते पहनना अनिवार्य है. यदि कोई शख्स चप्पल पहन कर बाइक चलाते पकड़ा जाता है तो 1000 रुपये का चालान बनता है.
Traffic Challan List: देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम को सख्त बनाया गया है. इसके तहत सड़क पर वाहन चलाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमों का पालन करना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर जुर्माने से लेकर सजा तक का प्रावधान है. यह नियम हर प्रकार के वाहनों के लिए लागू होते हैं. इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि किस नियम के उल्लघंन पर कितने रुपयों का चालान काटा जा सकता है.
ये है ट्रैफिक चालानों का रेट लिस्ट
1. यदि आप बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका ₹5000 का चालान काटा जा सकता है और तीन महीने की जेल की सजा भी हो सकती है.
2. वाहन के आकार में वृद्धि करने पर ₹5000 का जुर्माना देना पड़ सकता है.
3. लिमिट से अधिक गति से गाड़ी चलाने पर 2000 रुपये तक का चालान हो सकता है.
4. आरसी के बगैर गाड़ी चलाने पर ₹10,000 के जुर्माने का प्रावधान है.
5. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है.
6. नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर ₹10,000 का चालान और 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है, और दूसरी बार ऐसा करते पकड़े जाने पर ₹15,000 का चालान और 2 साल की जेल हो सकती है.
7. बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये तक का चालान काटा जा सकता है.
8. बच्चों को गाड़ी चलाते पड़ने जाने पर उनके अभिभावकों को 25000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
9. बिना हेलमेट बाइक चलाने और परमिट से अधिक लोगों की सवारी करने पर 1000 रुपये रुपये का चालान
10. बिना सीट बेल्ट पहने यात्रा करने पर 1000 रुपये का चालान काटा जाता है.
चप्पल पहन कर बाइक चलाने पर भी कटता है चालान
ट्रैफिक नियमों के अनुसार, बाइक चलाते समय एक फुल साइज जूते पहनना अनिवार्य है और यदि कोई व्यक्ति चप्पल पहन कर बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो इसके लिए ₹1000 का चालान का नियम है. इसके साथ ही बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति यदि हाफ पैंट पहने हुए है तो इसके लिए ₹2000 का चालान काटा जा सकता है.