Year Ender 2023: 2023 के अंत में भारत में इन दो कारों की होगी ग्रैंड एंट्री, देखिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
यह साल अपने समापन की ओर है, लेकिन भारतीय कार बाजार में हलचल अभी भी बरकरार है. 6 दिसंबर को लेम्बोर्गिनी ने अपनी रेवुएल्टो सुपरकार को लॉन्च किया है, दिसंबर में ही देश में दो और लॉन्च होने वाली हैं.

New Cars in December 2023: इस साल के खत्म होने से पहले भारतीय बाजार में 2 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. जिसमें नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट, लेक्सस एलएम एमपीवी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन नई कारों में क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ, 15 दिसंबर, 2023 को अपनी सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी को पेश करेगी. भारत में सोनेट फेसलिफ्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. 2024 किआ सोनेट में कॉस्मेटिक डिजाइन में बदलाव और फीचर लोडेड केबिन मिलेगा. हालांकि, इसमें मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन को बरकरार रखा जाएगा. इसमें ADAS तकनीक को भी शामिल किया जाएगा. 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट को 3 इंजन ऑप्शंस में पेश किया जाएगा, जिसमें एक 82bhp, 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, एक 118bhp, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 115bhp, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक (DCT) का ऑप्शन मिलेगा.
लेक्सस एलएम एमपीवी
लेक्सस इंडिया इस महीने के अंत तक अपनी एलएम प्रीमियम एमपीवी को पेश कर सकती है. लेक्सस ने अगस्त 2023 में एलएम लग्जरी एमपीवी के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया था और कंपनी को अब तक 100 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. 2024 लेक्सस एलएम एमपीवी टोयोटा के जीए-के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड और इसे 4 और 7-सीटर ऑप्शंस के साथ सिंगल टॉप-स्पेक 350एच वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इस नई एमपीवी में 48 इंच की स्क्रीन, रिक्लाइनर सीटें, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड सीयूपी, सेकेंड रो के लिए फुटरेस्ट, एंबियंट लाइटिंग सिस्टम और एक एडीएएस तकनीक शामिल है. इसमें 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 190bhp का पावर आउटपुट और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
लॉन्च हुई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो
लेम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में रेवुएल्टो हाइब्रिड सुपरकार, 6 दिसंबर 2023 को लॉन्च कर दिया है. यह सुपरकार भारत में एवेंटाडोर को रिप्लेस करेगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.89 करोड़ रुपये रखी गई है...पढ़ें पूरी खबर.
यह भी पढ़ें :- सुजुकी ने जापान में लॉन्च की न्यू जनरेशन स्विफ्ट, सामने आई इंजन की डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

