Two-Wheeler Sales September 2022: दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते सितम्बर महीने में अपनी गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री की है. कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर (Splendor) इस बार फिर अव्वल रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो स्प्लेंडर की कुल 2,86,007 यूनिट्स बेचीं है, जिसमें 44,304 यूनिट्स की भारी बढ़त के साथ 18.33% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है. देश में हीरो की कुल बिक्री में स्प्लेंडर की कुल हिस्सेदारी 61.75 प्रतिशत है, बता दें कि स्प्लेंडर देश में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है.


Passion और Glamour की क्या रही स्थिति

Passion और Glamour की जमकर खरीदारी हुई है. सितंबर महीने में पैशन की 28,149 यूनिट्स बिकी हैं, वहीं ग्लैमर की बात करें तो 27,613 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली है. बिक्री के मामलों में पैशन ने 90.04 प्रतिशत वहीं ग्लैमर ने 16.28 फ़ीसदी की सकारात्मक बढ़ोतरी की है.

 


एचएफ डीलक्स 

इसके अलावां कम्पनी की एचएफ डीलक्स की बिक्री में उतनी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली. एचएफ डीलक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 36.96 प्रतिशत की गिरावट हुई है, बता दें कि हीरो ने सितंबर 2022 में 72,224 यूनिट्स बाइक बेची है, यह कंपनी की कुल बिक्री का 15.59 फीसद हिस्सा है. HF Deluxe कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है.

अन्य मॉडल्स का हाल


इसके अलावा स्कूटर सेग्मेंट में हीरो प्लेजर को लोग उतना पसंद नहीं कर रहे हैं, सितंबर महीने में इसकी 16,589 यूनिट्स बिकी हैं, जिसमें साल-दर-साल 3.55 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बता दें कि प्लेजर आज भी हीरो का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. डेस्टिनी स्कूटर के बाद अगस्त 2022 में 2,960 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ 35.87 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखी गयी थी. Xtreme 160R की कुल 3,602 यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसमें 7.72 फीसदी सालाना ग्रोथ दर्ज की गयी है.

 

यह भी पढ़ें :-



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI