Tyre Pressure Tips: वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को अपनी कार या बाइक पर किसी यात्रा के लिए निकलने से पहले अपने गाड़ी के साथ ही उसके टायरों की भी अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए. ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग गाड़ी के टायर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जिससे उन्हें जाने अनजाने में काफी नुकसान होते हैं, इसलिए गाड़ी के टायरों का प्रेशर हमेशा मेंटेन रखना चाहिए. इसलिए हम आपको जानकारी देने वाले कि क्यों टायरों में एक निश्चित प्रेशर में हवा भरी जाती है और ऐसा करने का क्या कारण और फायदे होते हैं? साथ ही टायरों में कम हवा से होने वाले नुकसानों को भी जानेंगे. 


हवा का प्रेशर रहे निश्चित


गाड़ी के टायर के प्रेशर की प्रतिदिन जांच करते रहना चाहिए. जिसके लिए कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम डिवाइस का प्रयोग करना एक बेहतर उपाय है. आजकल नई कारों में यह सिस्टम कंपनी द्वारा ही दिया जाता है लेकिन यदि आपकी गाड़ी में यह सिस्टम नहीं है तो आप इसे बाजार में भी लगवा सकते हैं. इस सिस्टम की मदद से हम सभी टायरों के प्रेशर की जानकारी डैशबोर्ड की स्क्रीन पर ही पता लगा सकते हैं. जो कि बहुत ही सुविधाजनक तरीका है. 


क्या हैं टायर में गलत हवा प्रेशर के नुकसान?


जिन गाड़ी के टायरों में हवा का प्रेशर हमेशा ठीक रहता है तो वे लम्बे समय तक चलते हैं और इनमें कोई पंचर या कटने फटने की समस्या नहीं आती. इसी तरह अगर टायरों में आवश्यकता से अधिक हवा का प्रेशर हो तो उनके फटने की बहुत ज़्यादा संभावना होती है. इसके विपरित यदि टायर में कम हवा है तो गाड़ी चलाते समय बैलेंस बिगड़ सकता है और टायर पंचर या फट भी सकता है, इस स्थिति में गाड़ी का माईलेज भी कम हो जाता है. इसलिए टायर की नियमित रूप से जांच करते रहनी चाहिए. 


सही हवा प्रेशर रखने के फायदे


गाड़ी के टायरों सही प्रेशर में हवा होने का सबसे सीधा लाभ गाड़ी के माइलेज में देखने को मिलता है. इसके साथ ही टायर लंबे समय तक बिना कटे फटे और पंचर हुए बिना चलते रहते हैं. साथ ही गाड़ी का बैलेंस भी सही रहता है जिससे ड्राइविंग के दौरान कोई परेशानी नहीं होती है.


यह भी पढ़ें :-


टोयोटा ने भारत में बंद की Innova Crysta डीजल की बुकिंग, अब सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही होगी उपलब्ध


Online Driving Licence: बिना RTO के चक्कर लगाए बनवाना चाहते हैं Learner Driving Licence, तो जानें क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI