Uber App: आपकी कैब यात्रा को सुरक्षित बनाता है Uber ऐप का यह फीचर, देखें कैसे करता है काम
कंपनी के ऐप में यह फीचर शेयर योर ट्रिप नाम से उपलब्ध हो गया है. जिससे आप जिस कैब में बैठे हैं वह किस किस रास्ते से होकर गुजर रही है इसकी पूरी जानकारी आपके परिवार के लोगों को मिलती रहेगी.
Uber App New Feature: शहर बड़े हों या छोटे, कैब वाहनों के चलन का तेजी से विस्तार हो रहा है. बहुत सारे लोग अपने रोजाना के काम के लिए कैब्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि बहुत से कैब की यात्रा को सुरक्षित नहीं मानते हैं. खासकर महिलाओं और रात के सफर के लिए इन्हें सेफ नहीं समझा जाता है. इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे देश की प्रमुख कैब कंपनी उबर (Uber) ने अपने ऐप में एक नए फीचर को शामिल किया है जिसकी मदद से कैब में यात्रा करने वाले लोग अपनी लाइव लोकेशन को अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं.
कंपनी के ऐप में यह फीचर शेयर योर ट्रिप (Share Your Trip) नाम से उपलब्ध हो गया है. जिससे आप जिस कैब में बैठे हैं वह किस किस रास्ते से होकर गुजर रही है इसकी पूरी जानकारी आपके परिवार के लोगों को मिलती रहेगी. इसमें आपके लोकेशन कौन कौन देख सकेगा इसको भी आप तय कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे काम करता है यह फीचर.
Uber App के इस नए 'शेयर योर ट्रिप' फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इन स्टेप्स को अपनाना होगा.
Step 1: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Uber ऐप को ओपन करके 'Share Trip Status' का विकल्प चुनना होगा.
Step 2: इसके बाद आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिसके साथ आप अपनी यात्रा का लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. इसमें 5 लोगों को चुना जा सकता है.
Step 3: इसके बाद आपके चुने गए कॉन्टैक्ट्स को एक मैसेज पहुंच जाएगा. इसमें कैब की डिटेल्स, ड्राइवर के नाम और लाइव मैप लोकेशन दिखाई देगी.
इस फीचर्स का उपयोग करने के लिए आप पहले से ही एक trusted contacts की सूची बना सकते हैं, जिसके लिए आप ऐप की सेटिंग्स में जाकर Manage Trusted Contacts का विकल्प चुनकर कॉन्टैक्ट को एड करना होगा.
यह भी पढ़ें :-