(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uber claims about hacking: ऐप्स की हैकिंग और यूजर्स के डेटा को लेकर उबर ने किया ये बड़ा दावा
Uber claims about hacking: उबर का दावा है कि हैकिंग में किसी भी यूजर का डेटा लीक नहीं हुआ है. उबर, उबर ईट्स, उबर फ्रेट और उबर ड्राइवर ऐप समेत सभी सेवाएं हैक के बाद वापस ऑनलाइन हो गई हैं.
Uber claims about hacking: यूजर्स के डेटा को लेकर उबर ने बड़ा दावा किया है. अपने ऐप्स की हैकिंग के बारे में कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट हैकिंग में कंपनी के किसी भी यूजर का डेटा लीक नहीं हुआ है. कंपनी ने बताया कि जांच में इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि हैकर्स, यूजर्स के डेटा तक पहुंच गए थे. कथित तौर पर उबर के ऐप्स को एक 18 साल के लड़के द्वारा हैक किया गया था. ऐप्स को हैक करने के बाद उसने साइबर सुरक्षा रिसर्चरों को कई स्क्रीनशॉट भेजे थे, जिससे पा चलता है कि वो क्लाउड-आधारित सिस्टम और कोड रिपॉजिटरी तक पहुंच गया था.
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उबर ऐप्स को हैक करने के बाद एक व्यक्ति ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से संपर्क किया था. इस व्यक्ति ने हैकर होने का दावा किया और इंटरनल उबर सिस्टम के स्क्रीनशॉट भेजें कि उसके पास उनके सिस्टम तक पहुंच है. द न्यूयॉर्क टाइम्स को कथित हैकर ने बताया कि उसने मनोरंजन के लिए उबर को हैक किया था और वो कंपनी के सोर्स कोड को लीक करने पर विचार कर रहा था.
पहले भी हैक हो चुके हैं उबर के ऐप्स
हालांकि कंपनी ने इन दावों का खंड़न किया है. कंपनी का कहना है कि उबर, उबर ईट्स, उबर फ्रेट और उबर ड्राइवर ऐप समेत सभी सेवाओं को फिर से चालू कर दिया गया है. उबर ने बताया कि राइड-हेलिंग सेवा ने हैकिंग के बारे में बताया था, जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया था. इससे पहले, 2016 में, हैकर्स ने कथित तौर पर 57 मिलियन से ज्यादा ड्राइवरों और राइडर खातों से जानकारी चुरा ली थी. इसके बाद हैकर्स ने उबर से संपर्क किया और कथित तौर पर उनके पास मौजूद डेटा की कॉपी को रिमूव करने के लिए $ 100,000 की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-
SOVA Android Trojan: खतरे में है आपका बैंक खाता, सरकार की चेतावनी, इन ऐप्स को ना करें इंस्टॉल
Flipkart Big Billion Days Sale: पेटीएम देगा शानदार कैशबैक ऑफर, देखें डिटेल्स
Apple News: ब्रांड में नंबर वन एपल अब बिजली बचाने वाले iPhones पर कर रहा है काम