New 7 Seater Cars: अगर आप एक नई 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, और चाहते हैं कि ये आपके बजट में हो, तो थोड़ा रुकिए! क्योंकि इस साल बाजार में दो नई बजट 7-सीटर फैमिली कारें बाजार में आने वाली हैं. जिसमें सिट्रोएन अपनी C3 एयरक्रॉस को 27 अप्रैल को पेश करेगी, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही बोलेरो नियो को पेश करने वाली है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन दोनों कारों के बारे में.  


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी


सिट्रोएन अपनी C3 Aircross SUV को 5 और 7-सीट लेआउट में पेश कर सकती है. साथ ही बाद में इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिलने की संभावना जताई जा रही है. इस कार को C3 हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म के एक्सटेंशन पर बनाया जाएगा. इस कार में एक 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अधिकतर डिजाइन एलिमेंट्स सी 3 हैचबैक से मिलते जुलते हो सकते हैं. लेकिन इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके बाहरी लुक में एक नया रियर प्रोफाइल देखने को मिल सकता है. इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की संभावना है.


 


महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बोलेरो नियो एसयूवी के लंबे वर्जन बोलेरो नियो प्लस की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके जल्द ही बाजार में आने की संभावना है. इसके स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें मौजूदा फ्रंट बंपर के साथ क्रोम फिनिश ग्रिल, 15 इंच के अलॉय व्हील, ट्वीक्ड रियर बम्पर और न्यू डिजाइंड टेललैंप्स दिए गए हैं. यह एसयूवी 7 और 8-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. साथ ही इसका 4 सीटर लेआउट और एक बेड के साथ एक एंबुलेंस वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. इसमें 1.5L mHawk डीजल इंजन मिल सकता है, जो 100 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. साथ ही इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल सिस्टम भी मिलेगा, जो दुर्गम इलाकों में कम ट्रेक्शन के साथ सफर करने में मदद करता है. इस कार की कीमत बोलेरो नियो की तुलना में 1 लाख रुपये अधिक हो सकती है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.48 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है.



यह भी पढ़ें :- अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकती है मारुति फ्रोंक्स, टाटा पंच को मिलेगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI