Maruti Baleno Cross: देश सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में लगातार नई कारों को लॉन्च कर रही है. नई ब्रेजा, ऑल्टो के 10 और ग्रैंड विटारा के बाद अब मारूति जल्द ही अपनी नई कार बलेनो क्रॉस (Baleno Cross) को भारत में पेश कर सकती है. फिलहाल कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है. यह नई कार मारुति की हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई कार ग्रैंड विटारा से मिलती जुलती हो सकती है. इस कार को अगले साल ऑटो एक्सपो में अनवील किए जाने की उम्मीद है.  


बलेनो क्रॉस का इंजन


नई बलेनो क्रॉस में 1.2-लीटर डुअलजेट या माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला एक  1.5-लीटर इंजन देखने को मिल सकता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसमें एक ट्रेपोजॉइडल फ्रंट ग्रिल, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटेना और अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं. 


बलेनो क्रॉस के फीचर्स


नई बलेनो क्रॉस में एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, नौ इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग्स भी मिलेंगे. इस कार की बिक्री प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के तहत की जाएगी. 


बलेनो क्रॉस की कीमत


फिलहाल अभी तक तक इस कार की कीमत के बारे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कार में एक एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक और अन्य सभी फीचर्स की संभावना को देखते हुए इसकी कीमत करीब आठ लाख रूपए के आसपास हो सकती है. 


मारूति सुजुकी यदि बलेनो क्रॉस को अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में अनवील करती है तो इस कार को मार्च 2023 तक लॉन्च भी किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद यह कार भारतीय बाजार में टाटा पंच, रेनो काइगर, सिट्रोन C3 और निसान मैग्नाइट से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें-


Upcoming Cars: ऑटो एक्सपो 2023 की शान बढ़ाएंगी ये अपकमिंग कारें, देखें पूरी लिस्ट


Best 5 Sports Bikes in India: खरीदनी है नई स्पोर्ट्स बाइक, तो ये हैं कम कीमत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन मॉडल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI