Upcoming Bikes in September 2022: भारत में कारों के साथ दोपहिया वाहनों की भी खूब बिक्री होती है. जिस कारण आए दिन विभिन्न कंपनियां बाजार में अपने नए नए मॉडल्स को लॉन्च करती रहती हैं. इस सितंबर माह से देश में त्योहारी सीज़न भी शुरू हो चुका है और इस दौरान आमतौर पर लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं. इसी मौके पर कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कई नई बाइक्स को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में हैं, तो चलिए जानते हैं इस सितंबर महीने में कौन से नई बाइक्स बाजार में आने वाली हैं.


Bajaj Pulsar N150


कंपनी की इस बाइक की गिनती देश के सबसे लोकप्रिय बाइक्स में होती है. इस माह इसका नया वर्जन लॉन्च होने वाला है. इस बाइक में एक 149.50 cc का 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क DTS-I इंजन मिलेगा, जो 10.3kW की मैक्सिमम पावर और 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. 


Royal Enfield Bullet 350 Next Gen 


इस बाइक का मौजूदा मॉडल बेहद पॉपुलर है. इस बाइक में एक 349cc का BS-VI पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ इस बार इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल होने की उम्मीद है. इस बाइक की संभावित कीमत 1.5 लाख रुपये से 1.6 लाख रुपये है.


Ultraviolette F77


इस बाइक में एक 25000w का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो 2250 आरपीएम पर 33.9 PS की पॉवर आउटपुट दे सकता है. इसमें 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा. इसके फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक की संभावित कीमत 3 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


Hero XPulse 200T 4V


इस बाइक में एक 199.6 cc का इंजन मिलेगा जो 19.1 PS की पॉवर और 17.35 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों साइड्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. यह बाइक 51.59kmpl तक का माइलेज देगी. इस बाइक की संभावित कीमत 1.36 लाख रुपये है. 


Kawasaki W175


कावासाकी की इस बाइक में एक 177cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 13PS की पॉवर और 13.2 Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इस बाइक की संभावित कीमत 1.75 लाख रुपये हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Cars in September: इस महीने भारत लॉन्च होने वाली हैं ये कारें; इलेक्ट्रिक, हाईब्रिड, स्पोर्ट्स सब हैं लिस्ट में शामिल


Jhanvi Kapoor's New Car: इस नई गाड़ी की मालकिन बनी जाह्नवी कपूर, जानिए क्या है इसमें खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI