Tata, Mahindra Maruti, Kia Upcoming Cars 2022: नई कारों के मामले में साल 2022 शानदार रहने वाला है. इस साल एक से बढ़कर एक, नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. अगर आप भी इस साल नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, यह साल आपके लिए कई विकल्प लाने वाला है. इस साल बजट कारों से लेकर लग्जरी तक, तमाम मॉडल लॉन्च होंगे. चलिए कुछ कारों के बारे में जानते हैं, जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं.
टाटा की कारें
टाटा मोटर्स 19 जनवरी को अपनी सीएनजी रेंज को लॉन्च करेगी. इसमें टाटा टियागो CNG और टाटा टिगोर CNG कार हो सकती हैं. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि 19 जनवरी को उसकी दोनों सीएनजी कारें लॉन्च होंगी या उनमें से कोई एक ही लॉन्च की जाएगी. लेकिन, लॉन्च से पहले ही दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो गई है.
टोयोटा हिल्क्स
टोयोटा हिलक्स 20 जनवरी को लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. आप 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के टोकन अमाउंट पर बुकिंग करा सकते हैं. टोयोटा की हिल्क्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में आती है, जहां इसकी सीधी टक्कर इसुजु डी-मैक्स से है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 2022
ऑल न्यू मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा आ सकती है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये हो सकती है. यह लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसमें सनरूफ के साथ ही पैडल शिफ्टर, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट हो सकती हैं. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो भी आने वाली है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की मार्च से सेल शुरू हो सकती है. इसमें सनरूफ दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!
फॉक्सवैगन सेडान
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान पेश करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी मार्च अंत तक इसका ग्लोबल प्रीमियर कर सकती है. नई सेडान का नाम Vitrus हो सकता है. इसमें कनेक्टेड टेक, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सनरूफ जैसे फीचर्स हो सकते हैं.
किआ कैरेंस
किआ कैरेंस भी लॉन्च होने वाली है. इसकी बुकिंग भी 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है. यह 3-रो व्हीकल है. कंपनी ने 16 दिसंबर 2021 को इसका ग्लोबल प्रीमियर किया था. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों पर से पर्दा नहीं हटाया है. लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 13-17 लाख रुपये तक हो सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI