Upcoming Car In February 2022: नई कारों के लॉन्च के मामले में दिसंबर 2021 थोड़ा हल्का रहा लेकिन जनवरी में भारतीय बाजार में कुछ रोमांचक कारों को पेश किया गया. अब अगला महीना यानी फरवरी और भी शानदार साबित हो सकता है क्योंकि कई बड़ी और प्रीमियम कारें फरवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. ऐसे में चलिए उन कारों के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते हैं, जिनकी फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है.


ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट (Audi Q7 facelift)
ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट 3 फरवरी को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी. कंपनी ने इच्छुक ग्राहकों के लिए अपनी ऑर्डर बुकिंग पहले ही खोल दी है और एसयूवी का उत्पादन भी जोरों पर शुरू हो गया है. नई एसयूवी भारत में दो ट्रिम्स- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Baleno facelift)
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट को अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. कार का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है और पहली यूनिट भी इस महीने की शुरुआत में रोल्ड आउट कर दी गई है. हालांकि, अभी तक ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नई बलेनो में अंदर कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे.


किआ कैरेंस (Kia Carens)
Kia India की नई पेशकश किआ कैरेंस के अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. कंपनी ने भारत में कार के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इच्छुक ग्राहक कार को 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. नई कैरेंस को छह-सीट और सात-सीट लेआउट, दोनों विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


लेक्सस एनएक्स 350एच (Lexus NX 350h)
नई लेक्सस 350एच की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू हो गई है, जो जल्द ही कार के लॉन्च होने का संकेत देती है. हालांकि, नई NX 350h की लॉन्च डेट को लेकर लेक्सस की ओर से कोई आधिकारिक संचार नहीं किया गया है. NX 350h को तीन वैरिएंट विकल्पों- एक्सक्यूसाइट, लक्ज़री और F-स्पोर्ट में पेश किया जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI