अप्रैल में लॉन्च होने का तैयार हैं ये कारें, इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल
अप्रैल 2022 में कई कारें लॉन्च होने वाली हैं, वहीं कुछ कारों का अपडेटेड मॉडल आने वाला है.
अप्रैल 2022 में कई कारें लॉन्च होने वाली हैं, वहीं कुछ कारों का अपडेटेड मॉडल आने वाला है. इनमें नई टाटा नेक्सन ईवी, मर्सिडीज ईक्यूएस, मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट कारों के नाम भी शामिल हैं. सबसे पहले बात मारुति अर्टिगा/एक्सएल6 फेसलिफ्ट की करते हैं. कंपनी इस गाड़ी को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इसके नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. मारुति अर्टिगा की भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्टिगा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट को भी कंपनी अपडेट वर्जन में लॉन्च करने की योजना बना रही है. फेसलिफ़्टेड XL6 में नए ग्रिल और नए बंपर के साथ थोड़ा रीवाइज्ड फ्रंट एंड मिल सकता है. अपडेटेड Maruti XL6 को 6 और 7-सीटर दोनों कंफिगरेशन मिल सकता है. वहीं इसके मौजूदा 1.5-लीटर इंजन के साथ नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा.
इसके अलावा टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन में कुछ बदलाव करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार अप्रैल में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. नई अपडेटेड गाड़ी में और भी कुछ बड़े बदलाव मिल सकते हैं. Tata Nexon EV को बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे इसकी रेंज 312 किमी के मुकाबले अब 400 किमी होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
मर्सिडीज ईक्यूएस ईवी लग्जरी कार निर्माण करने वाली कंपनी मर्सिडीज अप्रैल में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज ईक्यूएस ईवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है. आगामी EQS SUV की दूसरी पंक्ति में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी अपने इस नए प्रोडक्ट को 19 अप्रैल को पेश करेगी. इसमें तीसरी पंक्ति की सीटिंग को एक विकल्प के तौर पर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए