अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाली हैं ये कारें, नाम सहित जानें अन्य जरूरी डिटेल्स
दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में भारत का नाम गिना जाता है. हर साल तमाम कारें भारत में लॉन्च होती हैं.
दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में भारत का नाम गिना जाता है. हर साल तमाम कारें भारत में लॉन्च होती हैं. बड़ी संख्या में लोग नई कारें खरीद रहे हैं. डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी लगातार अपनी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. कंपनियों की भी लगातार कोशिश रहती है कि वह अपने ग्राहकों को कुछ नया दें, जो उनके अन्य प्रतिद्वंद्वी से उन्हें अलग बनाए. इसीलिए, वह नई कारें लाते रहती हैं. इसके अलावा पुरानी कारों को भी अपडेट करती रहती हैं. ऐसे में अगले कुछ हफ्तों में कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. अगर आपका नई कार खरीदने का प्लान है तो चलिए आपको जल्द ही लॉन्च होने वाली 3 कारों की जानकारी देते हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ डीसीटी
टाटा मोटर्स, टाटा अल्ट्रोज को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करने वाली है. यह लॉन्च 21 मार्च को होना है. हालांकि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 86बीएचपी मैक्सिमम पावर और 113एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. इसमें डीजल इंजन में मिलेगा.
नई मारुति अर्टिगा और XL6
2022 मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 फेसलिफ्ट कार डीलपशिप पर पहुंचने लगी है. हालांकि, अभी यह कारें लॉन्च नहीं हुई हैं. इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाना है. लेकिन, लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नई अर्टिगा में मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके इंजन को भी अपडेट किया जा सकता है. हालांकि, इस संभावनाएं कम हैं. मारुति XL6 में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
जीप मेरिडियन
जीप मेरिडियन तीन-रो एसयूवी होगी, जो 29 मार्च 2022 को भारत में पेश की जाने वाली है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग मई में की जा सकती है. एसयूवी का डिजाइन और स्टाइल जीप कमांडर की तरह लगता है. हालांकि, कम्पास की तुलना में मेरिडियन लंबी हो सकती है और इसमें केबिन स्पेस ज्यादा हो सकता है. इसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा