Upcoming Toyota Cars: टोयोटा लाने जा रही SUV से लेकर MPV तक 3 नए मॉडल्स, फॉर्च्यूनर का भी आएगा बदला रूप
Hyryder के बाद टोयोटा अपडेटेड अर्बन क्रूजर एसयूवी भी लॉन्च करने वाली है. यह कार 1.5 ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 103 बीएचपी की पावर के साथ 136.8 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है.
![Upcoming Toyota Cars: टोयोटा लाने जा रही SUV से लेकर MPV तक 3 नए मॉडल्स, फॉर्च्यूनर का भी आएगा बदला रूप Upcoming cars from Toyota in next few months see full details Upcoming Toyota Cars: टोयोटा लाने जा रही SUV से लेकर MPV तक 3 नए मॉडल्स, फॉर्च्यूनर का भी आएगा बदला रूप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/81f33370bdfa3915d2abc87f2ca5ca3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Toyota Cars: अगले कुछ महीनों में जल्द ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की ओर से 3 नए कार मॉडल्स देखने को मिलेंगे. ये कारें अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser Hyryder SUV), अपेडेटेड अर्बन क्रूजर (Updated Urban Cruiser) और इनोवा हाइक्रॉस हाईब्रिड (Innova HyCross Hybrid) होंगी. साथ ही अपनी अलग पहचान बना चुकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टोयोटा फॉर्च्युनर का भी न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने वाली है. टोयोटा की नई फॉर्च्युनर के इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
इस कार में दो पावरट्रेन मिलेंगे, इसकी कीमतों की घोषणा अगस्त 2022 में की जाएगी. यह कार 1.5 लीटर के पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड टेक और 1.5 लीटर के टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक इंजन के साथ आएगी. इस कार के चार ट्रिम E,S,G और V उपलब्ध होंगे.
अपडेटेड टोयोटा अर्बन क्रूजर
हाइराइडर के बाद टोयोटा अपडेटेड अर्बन क्रूजर एसयूवी भी लॉन्च करने वाली है. यह कार 1.5 ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 103 बीएचपी की पावर के साथ 136.8 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. यह कार बदलाव के साथ बहुत मामलों में मारूति की ब्रेजा के समान होगी.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड
इस MPV में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन हाइब्रिड सिस्टम ट्विन मोटर के साथ देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार दिवाली के आस-पास देश में उतारी जा सकती है. मारुति और टोयोटा के पार्टनरशिप के तहत टोयोटा कई मॉडल को लॉन्च कर चुकी है. टोयोटा की हाइराइडर को अब मारुति सुजुकी भी अपनी बैजिंग करके लॉन्च करेगी जिसका नाम ग्रैंड विटारा होगा. यह कार मारुति की सबसे महंगी कार होगी.
यह भी पढ़ें :-
Electric Scooter Fire: भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पलक झपकते ही खाक हो जाएगा आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर
देश में शुरू हुई Range Rover 2022 की डिलीवरी, 2.39 करोड़ रुपये है कीमत, जानें क्या है इसकी खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)