Upcoming Cars in February: भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने साल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की. जनवरी 2022 में कई नई कारें लॉन्च की गईं और फरवरी के महीने में भी इसी तरह की उम्मीद की जा सकती है. फरवरी एक एक्शन से भरपूर महीना होने जा रहा है, जिसमें सभी प्राइस रेंज में कई गाड़ियां लॉन्च होंगी. यहां हमने आपके साथ उन सभी कार की एक लिस्ट साझा की है जिनकी फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट, नई किआ कैरेंस और हाई-एंड फेसलिफ़्टेड Audi Q7 SUV जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
Maruti Suzuki Baleno Facelift
मारुति सुजुकी जल्द ही बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें कई नए फीचर्स के साथ कई कॉस्मेटिक अपडेट्स भी मिलेंगे. हालांकि, पावरट्रेन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे. इसमें दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगे, और उनमें से एक 82 hp की पावर और दूसरा 88 hp की पावर जेनरेट करेगा. एक स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी आ सकता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी शामिल होगा.
यह भी पढ़ें: 2022 Maruti Baleno फरवरी में इस दिन हो सकती है लॉन्च, यहां से कर पाएंगे बुकिंग
Kia Carens
भारतीय बाजार के लिए किआ की यह चौथी कार होगी. किआ कैरेंस फरवरी 2022 में लॉन्च की जाएगी. इसमें 115 एचपी के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं इसे 140 एचपी 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 6-स्पीड मैनु्अल और 7-स्पीड डीसीटी मिलेगा. वहीं 115 एचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने वाला है. नई किआ कैरेंस के लिए आधिकारिक बुकिंग पहले से ही खुली है और कोई भी इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Traffic Challan कटा है या नहीं ऐसे करें पता? बहुत ही आसान है ये ऑनलाइन तरीका
Jeep Compass Trailhawk
जीप इंडिया की साल की पहली लॉन्च नई कंपास ट्रेलहॉक होगी. कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी कि नई जीप कंपास ट्रेलहॉक को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और ज्यादा ऑफ-रोड फोकस्ड फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा. इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसे एकमात्र 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 167 hp की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: Used Cars: 50 हजार रुपये से कम में बिक रही हैं ये 5 कारें! यहां से खरीदी जा सकती हैं
Lexus NX 350h
लेक्सस इंडिया जल्द ही देश में नई लेक्सस एनएक्स 350एच लॉन्च करेगी. इसके लिए आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. नई 2022 लेक्सस एनएक्स 350एच में 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है जो 236 एचपी की पावर का जेनरेट करता है. इंजन के ई-सीवीटी के साथ आने की संभावना है. बिल्कुल-नई Lexus NX 350h भारत में तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनका नाम Exquisite, Luxury और F-Sport है.
यह भी पढ़ें: Kia Cars: किआ ने इस दिक्कत की वजह से वापस मंगाईं 410000 गाड़ियां, जानिए अपनी गाड़ी का स्टेटस
Audi Q7 Facelift
आखिर में, इस लिस्ट की आखिरी कार फेसलिफ़्टेड Audi Q7 SUV है. नई ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट को 3 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें नए फीचर्स और नए पावरट्रेन के साथ-साथ अपने पुराने वैरिएंट की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. यह 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है जो 340 hp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है और इसमें ऑडी का पॉपुलर क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI