Upcoming Cars: मारुति, महिंद्रा, स्कोडा और किआ कौन-कौन सी कारें लॉन्च करने वाली हैं? सबके बारे में जानें
Upcoming Cars In India: हम आपको आने वाली कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन कारों में मारुति, महिंद्रा, स्कोडा और किआ की कारें शामिल हैं.
Upcoming Cars In India 2021: आने वाले कुछ दिनों में कई कंपनियां अपनी नई कारें लाने वाली हैं या फिर पुरानी कारों को ही नए अवतार में पेश करने वाली हैं. ऐसे में अगर आप कारों के मामले में कुछ नया खरीदने का मन बना रहे हैं और किसी अच्छे और नए विकल्प का इंतजार कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं. हम आपको आने वाली कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन कारों में मारुति, महिंद्रा, स्कोडा और किआ की कारें शामिल हैं.
मारुति की नई Vitara Brezza
हाल ही में मारुति की अपडेटेड विटारा ब्रेज्जा को स्पॉट किया गया है. कंपनी की यह पहली SUV होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा. कार में 104PS 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का विकल्प भी मौजूद रह सकता है. इसके अलावा कंपनी की S Cross को भी स्पॉट किया गया है. यह जल्द ही बाजार में आ सकती हैं.
महिंद्रा की आने वाली कारें
महिंद्रा की कई कारें बाजार में आने के लिए बेताब हैं. कंपनी की e20 NXT, eXUV300, New Scorpio, eKUV100 और eKUV400 के भी जल्द ही आने की उम्मीद है. इनमें से e20 NXT, eXUV300, eKUV100 और eKUV400 इलेक्ट्रिक कारें होंगी.
स्कोडा ने आगामी सेडान से उठाया पर्दा
स्कोडा अपनी नई सेडान स्लाविआ (Skoda Slavia) से पर्दा उठा चुकी है. हालांकि, इसकी कीमतों का अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. कंपनी इसे मार्च 2022 तक मार्केट में उतार सकती है. पहले माना जा रहा था कि यह स्कोडा रैपिड को रिप्लेस करेगी लेकिन ऐसा नहीं है, दोनों कारें बाजार में रहेंगी.
किआ ने नई एमपीवी 16 दिसंबर को होगी लॉन्च
16 दिसंबर को किआ अपनी आगामी थ्री रो एमपीवी लॉन्च करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस एमपीवी का नाम करेन्स हो सकता है. बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाजार, महिंद्रा मरैजो और महिंद्रा XUV700 से होगी.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?