Upcoming Cars In India: नई 7 सीटर, इलेक्ट्रिक कार या फिर पिकअप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके पास क्या नए ऑप्शन जुड़ने वाले हैं. हालांकि ये सभी ऑप्शन बहुत पावरफुल और लग्जरी वाले होने वाले हैं, जिसकी आपको कीमत चुकानी होगी.


2022 MG ZS EV
एमजी समेत अभी गिनती की इलेक्ट्रिक कार भारत में मौजूद है. अब यह ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी का फेसलिफ्टेड वर्जन ला रही है. इसमें ज्यादा पावरफुल मोटर्स और बेहतर ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है. नई इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर डिजाइन बदला नजर आएगा. वर्तमान में एमजी जेड एस ईवी में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Best Mileage CNG Cars: ये हैं देश की सबसे सस्ती CNG कारें, 30 km से भी ज्यादा का माइलेज


Kia Carens
किया कैरेंस (Kia Carens) भारत में कंपनी की चौथी कार है. यह एक प्रीमियम एमपीवी कार है और यह किआ की बाकी तीनों कारों की तुलना में काफी अलग हो सकती है. बुकिंग के पहले ही दिन कंपनी को करीब 8000 बुकिंग मिली थीं. यह कार आठ अलग-अलग कलर में उपलब्ध होगी. इसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जिसके तीन ऑप्शन हैं. इसमें 6 और 7 सीट का विकल्प मौजूद हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Yamaha Electric Scooter: यामाहा ने अनवील किया इलेक्ट्रिक स्कूटर 100kmph की है टॉप स्पीड, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत


Toyota Hilux
भारतीय कार मार्केट (Car Market) में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद अब टोयोटा (Toyota) ने यहां पिक-अप ट्रक (Pickup Truck) सेगमेंट में भी एंट्री मारी है. टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) को इंडिया में 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 204 bhp और 420Nm/500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें हायर टॉर्क 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में आता है, जबकि लोअर टॉर्क 6-स्पीड मैनुअल के स्टैंडर्ड वर्जन के साथ आता है. क्योंकि हिलक्स एक ऑफ-रोड पिकअप है, इसलिए इसमें 4x4 स्टेंडर्ड है. टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) ड्राइव मोड के साथ भी आता है जहां आप ईको से पावर या पावर से ईको में इसे बदल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 7 Seater Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर कार, CNG का भी है ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI