Upcoming Cars in July: जुलाई में गर्दा उड़ाने आ रही हैं ये 2 SUV, टाटा की पंच, हुंडई की क्रेटा से होगा मुकाबला
अपकमिंग कार मारुति विटारा की कीमत की बात करें कंपनी 20 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है. विटारा कंपनी की अब तक कि सबसे महंगी कार हो सकती है.
Upcoming cars in India in July 2022: जुलाई के महीने में आपको भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी. 20 जुलाई को 2 जबरदस्त कारें लॉन्च होने वाली हैं. ये दोनों कारें एसयूवी सेगमेंट की होंगी. मारुति सुजुकी अपनी नई विटारा एसयूवी से पर्दा उठाएगी. विटारा (Vitara) का मुकाबला सीधे हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से देखने को मिलेगा. वहीं टाटा पंच को करारी मात देने, सिट्रोन सी 3 (Citroen C3) भी भारत मे दस्तक देने जा रही है.
SUV सेगमेंट में अपकमिंग मारुति विटारा अपने कॉम्पटिटर्स के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि यह कार टोयोटा (Toyota) और मारुति (Maruti) के बीच पार्टनरशिप के तहत डिवेलप की जा रही है. Toyota ने हाल ही में अपनी Toyota Urban Cruiser Hyryder को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. अपकमिंग विटारा इसी कार का रिबैज्ड वर्जन है. जिसे मारुति अपनी ब्रैंडिंग के साथ बाजार में पेश करेगी. 20 जुलाई को इस कार के डेब्यू के बाद मारुति फेस्टिव सीजन में इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. बता दें कि मारुति ने कुछ वक्त पहले अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा लॉन्च की है. इससे पहले मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी (मारुति सुजुकी) की बेस्टसेलिंग कार रही है.
अपकमिंग कार मारुति विटारा की कीमत की बात करें कंपनी 20 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है. जानकारों के मुताबिक विटारा कंपनी की अब तक कि सबसे महंगी कार हो सकती है. संभावित प्राइस माना 14 लाख से 17 लाख के बीच हो सकता है.
सिट्रोन सी3 (Citroen C3)
फ्रांस की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी सिट्रोन की यह भारत में दूसरी कार है. इस अपकमिंग कार को भारत में छोटी एसयूवी यानी कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर उतारा जाएगा. इसका मुकाबला सीधे तौर पर टाटा पंच से होने वाला है. Citroen C3 कई धांसू फीचर्स से लैस होगी. कंपनी का दावा है कि C3 केवल 10 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Citroen C3 के इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 19.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, टर्बोचार्ज्ड यूनिट की बात करें तो 19.4 kmpl का माइलेज दे सकती है. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Citroen C3 SUV, 6 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में पेश कर सकती है. जिसमें दो डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर थीम का भी ऑप्शन है.