कुछ ही दिनों में इस साल के पांचवें महीने की शुरुआत होने वाली है. साल 2022 में अबतक हम कई नई कारों का लॉन्च देख चुके हैं और अगले दो महीनों में कई कारों के नए मॉडल्स लॉन्च होने हैं. आइए, आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताते हैं, जो जून 2022 तक मार्केट में आ सकती है.


New Gen Maruti Brezza
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ब्रेज़ा की सेकेंड जनरेशन कार अगले महीने हम लोगों के बीच हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है. ब्रेज़ा की सेकेंड जनरेशन कार न सिर्फ ज्यादा स्टालिश होगी बल्कि इसमें ज्यादा अपडेटेड फीचर्स और एक नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी होगा.


Hyundai Venue Facelift
दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर मई में वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को पहला मिड-लाइफ अपडेट दे सकती है. नई कार में ज्यादातर अपडेट इसके फ्रंट में किए जा सकते हैं. नई 2022 हुंडई वेन्यू, टक्सन से इंस्पायर्ड होगी. इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ-साथ नए डिज़ाइन किए गए रेक्टेंगुलर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल भी हो सकते हैं. 


Long Range Tata Nexon EV
2022 Tata Nexon EV बड़े 40kWh बैटरी पैक के साथ आएगी. यह कार 400km से अधिक की रेंज दे सकती हैं. इसका मोटर लगभग 136PS पावर जनरेट कर सकता है. कंपनी नए मॉडल के साथ ज्यादा पावरफुल 6.6kW एसी चार्जर दे सकती है.


Honda City E:HEV
जापानी ऑटोमेकर ने कहा है कि वह मई के महीने में नई सिटी e:HEV हाइब्रिड सेडान की कीमतों की घोषणा करेगी. यह देश में कंपनी की पहली मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार होगी. इस मॉडल में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा.


Volkswagen Virtus
जर्मन ऑटोमेकर की आगामी मिड-साइज़ सेडान Volkswagen Virtus 9 जून 2022 को शोरूम में आने के लिए तैयार है. इस मॉडल को 1.0L TSI और 1.5L TSI पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.


कई और कारें भी होंगी लॉन्च
इनके अलावा कई और कारें भी लॉन्च होनी है. इनमें मारुति बलेनो सीएनजी, टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी, जीप मेरिडियन और सिट्रोएन C3 भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI