Upcoming Cars: अक्टूबर में भारत में आने वाली हैं ये 7 धांसू कारें, देखें पूरी लिस्ट
MG Hector Facelift : MG अपनी Hector Facelift को 15 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. इसमें एक 1,956 cc का डीजल इंजन मिलने वाला है. इसकी संभावित कीमत 18 लाख रुपये है.
Upcoming Cars October 2022 In India: अगले महीने अक्टूबर में देश में कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं, जिसे देखते हुए कार कंपनियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. क्योंकि इस दौरान लोग वाहनों की जमकर खरीदारी करते हैं. तो चलिए जानते हैं आगामी अक्टूबर महीने में कौन सी नई कारें भारत में दस्तक देने वाली हैं.
Lexus UX
अगले महीने लेक्सस अपनी यूएक्स (UX) कार को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. इस कार में एक 1987 cc का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जिसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसकी कीमत 40 लाख के करीब होने की संभावना है.
Renault Arkana
रेनो अपनी इस कार को 5 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. जिसमें एक 1493 cc का डीजल इंजन मिलेगा, जिसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की कीमत 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
BMW X6 M50i
बीएमडबल्यू की X6 M50i कार 10 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इसमें एक 2,998 cc का इंजन देखने को मिलेगा. इस कार की कीमत 1.39 करोड़ रुपये हो सकती है.
BYD Atto 3
BYD अपनी Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. जा रहा है। यह कंपनी की देश में दूसरी कार होगी. इस कार की कीमत 30 लाख रुपये होने की संभावना है.
Hyundai IONIQ 5
हुंडई अपनी आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को 14 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. इसमें 2WD और AWD का दो पावरट्रेन विकल्प मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत कीमत 50 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है.
Mercedes-Benz GLB
मर्सिडीज 30 सितंबर को Mercedes EQS 580 को पेश करने के बाद अगले महीने अपनी GLB को 15 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
MG Hector Facelift
MG अपनी Hector Facelift को 15 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. इसमें एक 1,956 cc का डीजल इंजन मिलने वाला है. इसकी संभावित कीमत 18 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-