Upcoming Cars in September 2022: देश में पिछले कुछ समय से नई कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला तेज हो गया है और यह इस महीने और ज्यादा होने के आसार हैं. इसका कारण है देश में शुरू हो रहा त्योहारी सीजन. वाहन निर्माता कंपनियां हर साल इस मौके पर ग्राहकों को लुभाने प्रयास करती हैं.


इस सितंबर माह में भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट


2022 Citroen C5 Aircross 


सिट्रोएन की यह मिड साइज एसयूवी 7 सितंबर को लॉन्च की जा चुकी है. इस कार में एक 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 174 बीएचपी की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 


Mahindra XUV 400


महिंद्रा की यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इस कार की रेंज 300 से 400 Km के बीच हो सकती है. इस कार की कीमत 12-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.


Ferrari 296 GTB


फरारी की यह सुपर कार 9 सितंबर को लॉन्च होने की संभावना है. इसमें एक 3.0L का इंजन मिलेगा. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आस पास रहने की उम्मीद है. 


Jeep Grand Cherokee 2022 


जीप की यह एसयूवी 15 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. इसमें एक 2.0L का इंजन सेटअप मिलेगा. इस कार की कीमत 65 लाख रुपये के आस पर हो सकती है. 


Maruti S Cross 


मारुति की यह कार 15 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. इस कार में एक 1.5L पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. 


Maserati MC 20 


यह कार 15 सितंबर को भारत में लॉन्च हो सकती है. इसमें एक 3.0L का इंजन मिलेगा. इस कार की कीमत 3.65 करोड़ रुपये हो सकती है. 


Toyota Urban Cruiser Hyryder


टोयोटा की यह हाइब्रिड कार 15 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. इस कार में एक 1.5L का पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसकी कीमत 10 से 18 लाख रूपये के बीच रहने की संभावना है.


Mercedes-Benz EQS 580


यह इलेक्ट्रिक कार 21 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इस कार की कीमत 2.5 करोड़ से शुरू होने की उम्मीद है. यह कार 526 से 580 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.


Jaguar F Type R Dynamic Black 


यह कार 25 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इसमें एक 2.0 L का पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार की कीमत 98 लाख रुपये से शुरू होगी. 


Mahindra S204


महिंद्रा की यह कार 26 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इसमें एक 1.5 L पेट्रोल या डीजल इंजन मिल सकता है. इस कार की संभावित कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. 


BMW M3


यह कार 26 September को लॉन्च हो सकती है. इसमें एक 3.0L का इंजन मिलने वाला है. इस कार की कीमत 65 लाख रुपये होने की संभावना है.


Maruti Suzuki Grand Vitara 


मारुति अपनी इस हाईब्रिड कार को 26 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. इस कार में एक 1.5 L का पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार की संभावित कीमत 9.5 लाख से 18 लाख के बीच रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :-


Jhanvi Kapoor's New Car: इस नई गाड़ी की मालकिन बनी जाह्नवी कपूर, जानिए क्या है इसमें खास


खत्म होने वाला है इंतजार, इसी महीने लॉन्च होने वाली है जबर्दस्त माइलेज देने वाली यह हाइब्रिड कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI