Car Launch In February 2022: अगर आप फरवरी के इस महीने में कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसी कार खरीदें जो बिल्कुल महीने लॉन्च हुई हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं. जिन कारों की जानकारी हम आपको देंगे, उन कारों के इस महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. चलिए जानते यह कौन-कौन सी कारें हैं.


मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट के फरवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नए मॉडल को कुछ बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव करने के साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं. इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं. कार के बंपर्स में भी बदलाव हो सकता है. हालांकि, कार के अंदर डैशबोर्ड में बदलाव की संभावना कम है. 2022 वैगनआर में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी मिल सकती है.


हुंडई कोना फेसलिफ्ट
हुंडई कोना फेसलिफ्ट के भी इसी महीने बाजार में आने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसके फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी फरवरी में लॉन्च कर सकती है. हुंडई कोना फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये है. इसमें अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक दी जा सकती है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं. केबिन के अंदर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी मिलने की उम्मीद है. यह 39.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आ सकती है.


किआ कैरेंस MPV
Kia Motora India इसी महीने अपनी बिल्कुल नई 6 और 7-सीटर MPV लॉन्च करने वाली है, जिसके लिए कंपनी पहले ही बुकिंग शुरू कर चुकी है. Kia ने 14 जनवरी से कैरेंस की बुकिंग शुरू की थी. कंपनी ने बताया था कि किआ कैरेंस की कीमतों का ऐलान फरवरी 2022 में किया जाएगा. इसकी अनुमानित कीमत 16-18 लाख रुपये है. कार का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा जैसी कारों से होने वाली है.


मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट भी इसी महीने लॉन्च की जा सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, इसका टीजर सामने आया है. कार में फुल एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल और एलईडी फॉग लाइट्स मिल सकती हैं. इसके साथ ही, कार बदले हुए एयर डैम और नए बंपर के साथ मिल सकती है. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI