Auto Expo 2023: पिछले दो सालों से महामारी के कारण ऑटोमोबाइल बाजार में मंदी के बाद अब इसमें तेजी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि साल 2023 के शुरूआत में ही 13 से 18 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो का आयोजन होने वाला है. भारत के इस सबसे बडे़ मोटर शो को ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा. गाड़ियों के शौकीन लोगों को हर साल इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है. यदि आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं तो आज यहां जान लीजिए कि अगले साल होने वाले इस इवेंट में आपको कौन कौन सी नई गाड़ियां देखने को मिलेंगी.
Maruti Baleno Cross
मारुति भारत में नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बाद अब इसी क्रम में अपनी नई बलेनो को भी एसयूवी के रुप में बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. इस नई SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी इस नई कार को ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को बलेनो क्रॉस नाम दिया जा सकता है, फिलहाल मारुती ने इसका कोडनेम YTB रखा है.
Kia Carnival Facelift
ऑटो एक्सपो 2023 में किआ कार्निवाल का नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश किए जाने की उम्मीद है. इस लग्जरी कार को कंपनी कुछ ग्लोबल मार्केट में काफी लंबे समय से बेच रही है और इसे अभी कुछ समय पहले ही अपडेट किया गया है. यह नई कार भारत में अपने मौजूदा 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ ही आएगी.
Five Door Mahindra Thar
महिंद्रा की यह दमदार ऑफ रोड SUV तीन दरवाजों वाले संस्करण में बाजार में सुर्खियां बटोरने के बाद अब यह कार अपने पांच दरवाजों वाले वर्जन में आने को तैयार है. इस नई कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को अगले साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी. फिलहाल मौजूदा थार की भी बाजार में बहुत अधिक डिमांड है.
Maruti Suzuki Jimny
भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुती सुजुकी 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी बहुप्रतीक्षित पांच दरवाजों वाली कार जिम्नी (Jimny) को अनवील करेगी. मारूति ग्लोबल मार्केट में अपने इस कार के दो दरवाजों वाले संस्करण को पहले ही बेच रही है. कम्पनी ने यह साफ किया है कि इस कार के नए वैरिएंट की भारत में भी बिक्री की जाएगी. मारूति की यह आने वाली एसयूवी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से मुकाबला करेगी.
MG की टू डोर इलेक्ट्रिक कार
MG मोटर इंडिया अपनी पार्टनर कंपनी वुलिंग्स के एयर मॉडल पर बेस्ड एक नई एंट्री लेवल की इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित कर सकती है. इस मॉडल अभी कुछ समय पहले इसे इंडोनेशिया में पेश है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नई कार में 20kWh से 25 kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है. जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक देने में सक्षम होगा.
यह भी पढ़ें:-
Best 5 Sports Bikes in India: खरीदनी है नई स्पोर्ट्स बाइक, तो ये हैं कम कीमत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन मॉडल्स
eTryst 350 Electric Bike: जबर्दस्त रेंज के साथ लॉन्च हो गई प्योर ईट्रायस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI