Upcoming Citroen Car: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भारत में अपने विस्तार को लगातार बढ़ाती जा रही है. कंपनी ने पिछले साल सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) एसयूवी के साथ देश में अपना कदम रखा था. उसके बाद इस साल आई सिट्रोएन सी 3 (Citroen C3) देश में कंपनी की दूसरी कार थी. अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी C5 Aircross एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है और अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही देश में अपनी एक नई 7-सीटर एसयूवी को भी लॉन्च करने वाली है.


यह कार C3 का ही 7-सीटर वर्जन हो सकता है, जिसे कंपनी सिट्रोएन सी 3 प्लस (Citroen C3 Plus) के नाम से बाजार में उतार सकती है. कुछ दिनों पहले यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी. भारतीय बाजार में इस कार का मुक़ाबला किआ कैरेंस (Kia Carens) और मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) से होगा. 


कुछ दिन पहले दिखी है झलक


यह कार कुछ दिन पहले देखा गया था, जिसको देखकर यह यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक 7-सीटर कार होगी. हालांकि इसका फ्रंट और रियर लुक C3 के जैसा ही हो सकता है. Citroen इस कार को किफायती बनाने के लिए इसके व्हीलबेस को C3 के बराबर ही रख सकती है. 


ऐसा होगा लुक 


इस नई कार के हेडलाइट्स, टेललाइट्स और लोगो को C3 के जैसा ही रखा जा सकता है. इसके रियर में एक डिफॉगर के मिलने की उम्मीद है. साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. इस कार की लंबाई 4 मीटर से अधिक होने की संभावना है.  


इंजन


इस नई कार में एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. इसमें C3 के समान ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है. फीचर्स कर तौर पर इस 7 सीटर कार में कंपनी फीचर्स के तौर पर वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एक 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दे सकती है. यह गाड़ी साल 2023 में बाजार में उतारी जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


Car Airbags: अक्षय कुमार ने समझाई गाड़ी में 6 एयरबैग्स की अहमियत, भारत सरकार ने जारी किया है TVC ऐड


Upcoming Car Offers: खरीदनी है नई कार तो करिए थोड़ा सा इंतजार, मिलने वाले हैं एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI