Upcoming CNG Cars In India 2022: अगर आप कोई सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन बाजार में अभी मौजूद विकल्पों को लेकर आप कन्फ्यूज हैं कि उनमें से कोई कार लें या न लें, तो हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप खुश हो जाएंगे. दरअसल, अगले साल यानी 2022 में कई नई सीएनजी कारें बाजार में आने वाली हैं, जिन्हें आप विकल्प के रूप में मान सकते हैं.


मारुति सुजुकी की कई सीएनजी कारें आने वाली हैं
अगले साल नई मारुति सेलेरियो सीएनजी लॉन्च की जा सकती है, जिसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये हो सकती है. इसके अलावा 5.50 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये के बीच की संभावित कीमत में मारुति स्विफ्ट सीएनजी को लॉन्च किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


मारुति सुजुकी, बलेनो सीएनजी और विटारा ब्रेज़ा सीएनजी को भी अगले साल बाजार में उतार सकती है. मारुति बलेनो सीएनजी की कीमत 6.50 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये के बीच और मारुति विटारा ब्रेज़ा सीएनजी की कीमत 7 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


टाटा मोटर्स भी देगी सीएनजी कारों की रेंज
साल 2022 में टाटा मोटर्स भी ग्राहकों को सीएनजी कारों की एक रेंज देने की प्लानिंग में है. टाटा टियागो सीएनजी को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से 6.25 लाख रुपये के बीच में रखी जा सकती है. इसके अलावा टाटा टिगॉर सीएनजी को 5.5 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


वहीं, टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी को 6.50 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये के बीच जबकि टाटा पंच सीएनजी को 6.25 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI