सिट्रोएन अपनी C5 Aircross प्रीमियम एसयूवी के साथ पिछले साल ही भारत में अपने कदम रख चुकी है. वहीं कुछ महीने पहले कंपनी C3 कांम्पैक्ट हैचबैक कार और हाल ही में कंपनी C5 Aircross फेसलिफ्ट बाज़ार में उतार चुकी है. सिट्रोएन अपने उत्पादों के लिये भारत को एक बड़े बाज़ार के रूप में देख रही है.
फीचर्स:
सिट्रोएन ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन भारत में साल 2023 लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, कार की टेस्टिंग की तस्वीरें इसकी पुष्टी भी करती हैं. तस्वीरों में दिख रहा इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का साइड प्रोफाइल C3 जैसा ही है, लेकिन फ्रंट की स्थिती अभी स्पष्ट नहीं है. फ्रंट डिज़ाइन में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन इसका चार्जिंग पॉइंट फ्रंट में दिए जाने की उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कंपनी C3 इलेक्ट्रिक कार के इस मॉडल के लिए इस वर्ष के अंत से पहले भारत में अपना वर्ल्ड प्रीमियर कर सकती है. साथ ही अगर सिट्रोएन जनवरी में 2023 ऑटो-एक्सपो में भाग लेती है, तो बाजार में इसके जल्दी ही आने की संभवना बढ़ जायगी. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
पावर रेंज:
सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का मुकाबला 28 सितंबर 2022 को डेब्यू करने वाली टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज एक बार चार्ज होने पर लगभग 250-300 km की हो सकती है. वहीं MG Motors भी चीन की Wuling Air EV जैसी ही एक छोटी इलेक्ट्रिक कार की योजना पर काम कर रही है. जिसे भारत में अगले साल लॉन्च किया जायेगा.
ये कारें भी हैं लाइन में:
ख़बरों के अनुसार कंपनी की एक मिडसाइज 5-सीटर एसयूवी को भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. बताया जा रहा है ये कार हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देगी. इसी के साथ-साथ C3 पर बेस एक 7-सीटर कार को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-
Maruti Suzuki: मारुति 800cc के इंजन को करेगी बाय-बाय, इस इंजन ने 40 साल दिया कंपनी का साथ
Volkswagen Car Price Hike: महिंद्रा के बाद फॉक्सवैगन का भी अपने ग्राहकों को झटका, 1 अक्टूबर से कार के बढ़ जायेंगे दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI