(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Electric Cars: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है BYD Atto 3, इन इलेक्ट्रिक कारों को मिलेगी तगड़ी टक्कर
Electric Car: इसमें फ्रंट और रियर में बड़े और चौड़े एलईडी लाइट बार मिलता है, साथ ही इसके दोनों तरफ के बंपर को भी स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है. इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास होगी.
BYD Atto 3 electric SUV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए इस सेगमेंट में कई कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 400 ईवी (XUV 400) को पेश किया है. अभी इस सेगमेंट में भारत में टाटा की नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. साथ ही एमजी की ZS EV और Hyundai Kona भी इस सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. अब भारत में इस सेगमेंट में नए खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है. इस सेगमेंट में BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बीवाईडी ऑटो 3 (BYD Atto 3) को अगले महीने 11 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है.
बैटरी और रेंज
BYD ने अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV में एक 60.48kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 420km तक चल सकती है. इस कार के ग्लोबल वैरिएंट में 201बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 310 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है. यह कार केवल 7.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड प्राप्त कर सकती है.
भारत में किया जाएगा इंपोर्ट
कंपनी इस कार की बिक्री सिंगापुर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पहले से ही कर रही है और भारत में इस कार को सेमी-नॉक्ड डाउन यानि SKD रूट के जरिए लाया जाएगा. इस कार को कंपनी अपने E प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी जो टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबला करती है. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,455 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और व्हीलबेस 2,720 मिमी है.
डिजाइन और कीमत
इस कार के फ्रंट और रियर में बड़े और चौड़े एलईडी लाइट बार मिलता है, साथ ही इसके दोनों तरफ के बंपर को भी स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है. इस कार के इंटीरियर को भी एक नए और आधुनिक डिजाइन में बनाया गया है. भारत में इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें :-