BYD Atto 3: चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) इस वक्त भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बस के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. जिसके बाद कंपनी ने पिछले साल अपनी इलेक्ट्रिक MPV, BYD e6 (बीवाईडी ई 6) को भी लॉन्च किया था, जिसकी अच्छी बिक्री हो रही है और अब कंपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम BYD Atto 3 (बीवाईडी ऑटो 3) होगा. 


कब होगी लॉन्च?


BYD अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी त्योहारी सीजन में दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है. इस कार का व्हीलबेस 2,720mm होगा, जबकि इसकी चौड़ाई 1,875mm और लंबाई 4,455mm होगी. वहीं इस कार का भार 1,680 से 1,750 किलोग्राम रहने की उम्मीद है. लॉचिंग के बाद यह कार भारत में MG ZS EV, Hyundai Kona EV और अपकमिंग Mahindra XUV 400 EV से मुकाबला करेगी. 


BYD ATTO 3 की क्षमता


BYD Atto 3 में 49.93kWh और 60.48kWh जैसे दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं, जिसे सिंक्रोनस मोटर से जोड़ा जाएगा. यह मोटर 204bhp की पॉवर और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की गति सिर्फ 7.3 सेकेंड में पकड़ सकती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को 3-पिन एसी या टाइप-2 एसी चार्जर और 80kW के DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है. फास्ट चार्जर की मदद से यह एसयूवी 1 घंटे से भी कम समय फुल चार्ज हो सकती है.


फीचर्स


कंपनी की BYD e6 MPV में मिल रही सुविधाओं को देखकर BYD Atto 3 में भी बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, पावर्ड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच के अलॉय व्हील, हिल डिसेंट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 


साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन वार्निंग, ऑटोनोमस और ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इस कार की भारत में कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Cars: इस त्योहारी सीजन में खरीदनी है नई कार, तो इन आने वाली कारों पर जरूर करें विचार, देखें पूरी लिस्ट


Cars Waiting Period: साल भर बाद लेनी है इन गाड़ियों में से कोई एक, तो आज ही कर लें बुकिंग, इतना लंबा है वेटिंग पीरियड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI