Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज और फीचर्स के मामले में है जबरदस्त
Hyundai Kona Facelift Range: इस नई कार में पहले की तरह ही 39.2 kWh Li-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है इसका मोटर 136 hp का होगा. इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज लगभग 500km प्रति चार्ज हो सकती है.
![Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज और फीचर्स के मामले में है जबरदस्त Upcoming Electric Cars: Hyundai Motor will be launch soon the Kona Facelift version in India Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज और फीचर्स के मामले में है जबरदस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/f6228902d5120147ae6d74078b17f7dc1661243332761456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Electric Cars: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) जल्द ही अपनी सबसे पहली इलैक्ट्रिक कार कोना (Kona) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. एक अनुमान के अनुसार इसे कंपनी अपनी Ioniq 5 के साथ ही लॉन्च कर सकती है. जबकि इस नई कोना फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक कार की वैश्विक बाजार में पहले से ही बिक्री की जा रही है.
फीचर्स अपडेट
कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट में एक 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की पहल आठ इंच का ही मिलता था. साथ ही इसमें सेफ एग्जिट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक असिस्ट, वॉयस कंट्रोल, ईकॉल, रिमोट चार्जिंग, क्लाइमैटिक कंट्रोल, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी विथ वॉयस कमांड के साथ अन्य ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल का डिज़ाइन पहले जैसा ही होगा.
बैटरी और क्षमता
इस नई कार में पहले की तरह ही 39.2 kWh Li-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है इसका मोटर 136 hp का होगा. साथ ही ही इसमें एक और 64 kWh बैटरी पैक के साथ 204 hp के मोटर वाले वैरिएंट के ane ki bhi उम्मीद की जा रही है. इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज लगभग 500km प्रति चार्ज हो सकती है.
डिजाइन
इसमें एक नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स को शामिल किया जाएगा साथ ही व्हील आर्च विथ बॉडी कलर्स, एक नया क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, न्यू डिजाइन्ड स्लीक हैडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर,10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो क्लैडिंग साइड प्रोफाइल जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बाकी अन्य सभी प्रोफाइल पहले की ही तरह हो सकता है. हुंडई ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2019 में भारत में लॉन्च किया था और उसके बाद से ही ग्राहकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है. 2020 में कम्पनी ने इस कार में कुछ बाहरी और आंतरिक बदलाव किया था. गौरतलब है कि कंपनी देश में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है.
यह भी पढ़ें :-
Affordable Electric Cars: कीमत भी सस्ती और सफर भी किफायती, इतनी खूबियों के साथ आती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
Toyota Land Cruiser: न्यू जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर LC 300 एसयूवी पर है 3 साल की वेटिंग, भारत में शुरू हुई बुकिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)