Kia EV9: जल्द ही भारत में आने वाली है किआ की नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी ईवी9, 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी रेंज
भारत में किआ अपनी सफलता के बाद, EV9, को भी EV6 की तरह ही आयात करके भारत में लाएगी. EV6 के पहले बैच की बिक्री पूरी हो चुकी है और अब नए बैच के लिए भी बुकिंग की जा रही है.
![Kia EV9: जल्द ही भारत में आने वाली है किआ की नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी ईवी9, 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी रेंज Upcoming Electric Cars Kia will be launch soon their first electric SUV EV9 in India Kia EV9: जल्द ही भारत में आने वाली है किआ की नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी ईवी9, 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी रेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/33568827bda3ea9bc0f9521b755ed830166175835120725_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Electric Cars: किआ मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में कुछ समय पहले अपनी पहली SUV ईवी 6 (EV6) के साथ शुरुआत की थी. अब इसके बाद कंपनी एक और फुल साइज SUV EV9 पर भी काम कर रही है. इस बड़ी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी अगले साल अनवील करेगी. EV9 इलेक्ट्रिक मॉडल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित होगा, जिसपर कंपनी की EV6 भी आधारित है. 4WD सिस्टम के साथ आने वाली EV9 सही मायने में एक SUV होगी.
EV9 का लुक और रेंज
तस्वीरों से पता चलता है कि EV9 एक बड़ी और बॉक्सी लुक में आने वाली SUV होगी, जिसपर सेल्टोस जैसी कुछ लाइनें भी दिखाई देंगी. इस नई कार के डिजाइन के कॉन्सेप्ट को दर्शाने के लिए कंपनी ने पहले एक टीज़र जारी किया था, जिसमें इस कार में एक ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और स्लिम एलईडी लैंप दिखाई दे रहे थे. इस कार के व्हील्स भी विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं. इस गाड़ी में 500 किलोमीटर या उससे ज्यादा की रेंज देने के लिए ड्यूल मोटर बैटरी का सेटअप दिया जाएगा. EV9, EV6 से ऊपर के क्लास में तैयार की गई एक प्रीमियम SUV होगी.
EV 9 का इंटीरियर
इसके इंटीरियर में एक 27 इंच की एक बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी जिसमें सुरक्षा के लिए ड्राइवर असिस्टेंस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही इसके केबिन को एक मजबूत और टिकाऊ मैटेरियल से तैयार किया जाएगा.
कैसे होगी EV9
भारत में किआ अपनी सफलता के बाद, EV9, को भी EV6 की तरह ही आयात करके भारत में लाएगी. EV6 के पहले बैच की बिक्री पूरी हो चुकी है और अब नए बैच के लिए भी बुकिंग की जा रही है. भारत में विशेष रूप से इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे लक्ज़री स्पेस में अपनी जगह बना रही हैं. EV9 के लिए कम्पनी का शानदार लुक और एक बड़ी रेंज के साथ आने का दावा करना यह संकेत दे रहा है कि यह कार भारत में EV6 के बाद कंपनी को अगली फ्लैगशिप कार होगी.
फिलहाल किआ ने भारत के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट को दिखाया है साथ ही कंपनी ने कई बदलावों के साथ नई अपडेटेड सेल्टोस को भी लॉन्च कर दिया है. नई सेल्टोस 2023 को अगले साल ऑटो एक्सपो में अनवील किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग बाद में की जाएगी.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Alto K10: देखिए नई मारुति ऑल्टो K10 का ड्राइव रिव्यू, इतनी खासियतों से भरपूर है यह कार
Creta Facelift: नए अवतार में आ रही है क्रेटा, मिलेंगे ढेर सारे नए आधुनिक फीचर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)