Honda ZR-V: होंडा फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने को है बेताब, लॉन्च करने वाली है नई एसयूवी
Honda अपनी इस नई Honda ZR-V SUV में माइल्ड और हाइब्रिड इंजन का विकल्प दे सकती है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी और टोयोटा ने भी कुछ समय पहले अपनी नई कारों में इसी तकनीक का प्रयोग किया है.
Upcoming Honda SUV: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारतीय बाजार में एक बार फिर से विस्तार के लिए तैयार है. जिसके तहत कंपनी देश में अपनी एक नई मिडसाइज SUV होंडा जेडआरवी (Honda ZR-V) को जल्द लॉन्च कर सकती है. यह कार पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश की गई थी. यह एसयूवी देश में किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, महिंद्रा एक्सयूवी700, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी.
इंजन
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नई Honda ZR-V में एक 1.0L का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है. साथ ही इस एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की अपेक्षा है.
फीचर्स
Honda ZR-V में वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Android Auto और Apple Carplay, A-पिलर डैशबोर्ड, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
हाइब्रिड का भी मिल सकता है विकल्प
Honda अपनी इस नई Honda ZR-V SUV में माइल्ड और हाइब्रिड इंजन का विकल्प दे सकती है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी और टोयोटा ने भी कुछ समय पहले अपनी नई कारों में इसी तकनीक का प्रयोग किया है. जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
लुक
नई Honda ZR-V SUV में रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर, एलईडी टेललाइट्स, LED DRLs के साथ ही फ्लोटिंग रूफलाइन और LED हेडलैंप के साथ नए रियर डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि होंडा ने अभी हाल ही में अपनी Jazz SUV, WR-V और चौथी पीढ़ी के Honda City को भारत में बंद करने फैसला किया है.
यह भी पढ़ें :-